अगर आप U.P से दिल्ली की ओर जा रहे हैं या दिल्ली से U.P की ओर जा रहे हैं तो आपको घंटों जाम में जूझना पड़ सकता है. दरअसल किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके चलते दिल्ली गाजीपुर फ्लाइओवर पर भारी जाम लगा हुआ है.

किसानों की ये हैं मांगें
किसान गन्ने की फसल के बकाया भुगतान और कर्ज माफी सहित अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय किसान संगठन के अध्यक्ष पूरन सिंह ने इस मौके पर बताया कि सभी किसान अपनी मांगों को ले कर दिल्ली में किसान घाट तक मार्च कर रहे हैं. लेकिन किसानों को रास्ते में ही रोक दिया गया.
 
 
किसानों से शुरू हुई बात
किसानों के 11 सदस्यों के एक प्रतिनिधि मंडल को किसानों की मांगों पर बात करने के लिए कृषि मंत्रालय ले जाया गया है. भारतीय किसान संगठन के अध्यक्ष पूरन सिंह के मुताबिक अगर किसानों की मांग मान ली जाती है तो हम दिल्ली की सीमा से वापस चले जाएंगे. वहीं तो दिल्ली में किसान घाट तक मार्च किया जाएगा.