देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं, इस बीच मौसम विभाग ने देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. IMD, भारत के मौसम विभाग ने केरल के एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यहां 16 मई तक भारी बारिश की आशंका है. वहीं दक्षिणी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट के संकेत दिए हैं. वहीं मौसम विभाग ने शनिवार के लिए एर्नाकुलम और इडुक्की के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम और त्रिशूर जिलों के लिए 16 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

क्या कहते हैं ये अलर्ट 

रेड अलर्ट 24 घंटो में 20 सेंटीमीटर से भी अधिक बारिश के संकेत देता है. वहीं ऑरेंज अलर्ट का मतलब है 5 सेटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक भारी बारिश. येलो अलर्ट 6-11 सेंटीमीटर बारिश की संभावना दिखाता है. IMD ने केरल में मछुआरों को 16 मई तक समुद्र की तरफ न जाने की सलाह दी है. केरल तट पर 40-50 km प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की संभावना है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दिल्ली में लू की चेतावनी 

देश की राजधानी दिल्ली गर्मी से बेहाल है. हर दिन गर्मी के नए रिकॉर्डस टूट रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शनिवार को भी दिल्ली के सफदरगंज में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने संकेत दिए कि आने वाले दिनों में फिलहाल दिल्ली को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.