चिलचिलाती गर्मी के बीच राहत की खबर! देश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का रेड अलर्ट
देश के कई हिस्सों में लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है.
देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं, इस बीच मौसम विभाग ने देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. IMD, भारत के मौसम विभाग ने केरल के एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यहां 16 मई तक भारी बारिश की आशंका है. वहीं दक्षिणी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट के संकेत दिए हैं. वहीं मौसम विभाग ने शनिवार के लिए एर्नाकुलम और इडुक्की के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम और त्रिशूर जिलों के लिए 16 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
क्या कहते हैं ये अलर्ट
रेड अलर्ट 24 घंटो में 20 सेंटीमीटर से भी अधिक बारिश के संकेत देता है. वहीं ऑरेंज अलर्ट का मतलब है 5 सेटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक भारी बारिश. येलो अलर्ट 6-11 सेंटीमीटर बारिश की संभावना दिखाता है. IMD ने केरल में मछुआरों को 16 मई तक समुद्र की तरफ न जाने की सलाह दी है. केरल तट पर 40-50 km प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की संभावना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
दिल्ली में लू की चेतावनी
देश की राजधानी दिल्ली गर्मी से बेहाल है. हर दिन गर्मी के नए रिकॉर्डस टूट रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शनिवार को भी दिल्ली के सफदरगंज में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने संकेत दिए कि आने वाले दिनों में फिलहाल दिल्ली को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
11:00 AM IST