UP में बारिश से हाहाकार, लखनऊ-आगरा समेत कई जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद, जानें अपने शहर का हाल
Weather Update: उत्तर प्रदेश में कई दिनों से हो रही भारी बारिश को देखते हुए लखनऊ और गाजियाबाद समेत कई जिलों के स्कूल सोमवार को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है.
Weather Update: यूपी में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश को देखते हुए लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, मुरादाबाद समेत कई जिलों में सोमवार को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. मौसम विभाग मुताबिक, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में दो दिन का ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में अगले 24 घंटे बादल छाए रहेंगे, इसके साथ ही के साथ कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, मंगलवार से मौसम पूरी तरह साफ होने की संभावना है.
कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, गुजरात के कुछ हिस्से, तेलंगाना, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल व पूर्वोत्तर भारत के सिक्किम, अरुणाचल, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. पहाड़ी राज्यों में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है. उत्तराखंड के चमोली में बर्फबारी से ठंड का अहसास होने लगा है. कुमाऊं में 68 सड़कों पर यातायात ठप है, राजमार्ग भी बंद है. हेमकुंड साहिब में दो दिन से बर्फबारी के कारण यात्रा रोक दी है. हवा की क्वालिटी रही साफ मौसम विभाग के मुताबिक लगातार बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है और शहर की एयर क्वालिटी में भी सुधार हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीब) के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 56 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में है. इसके अलावा एनसीआर के शहरों में हवा की गुणवत्ता अच्छी रही. इस वजह से फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 45, गाजियाबाद का 26, ग्रेटर नोएडा का 43, गुरुग्राम का 43 और नोएडा का एयर इंडेक्स 48 दर्ज किया गया. उत्तराखंड में भी बारिश के आसार मौसम विभाग के मुताबिक यूपी और उत्तराखंड में 11 अक्टूबर तक, मध्य प्रदेश में 11 अक्टूबर तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 9 अक्टूबर तक बरसात की संभावना है. वहीं गुजरात में 10 अक्टूबर, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश में 9 अक्टूबर तक गरज के साथ बारिश के आसार हैं. कोंकण, गोवा और तेलंगाना में भी आज बारिश के आसार हैं. सिक्किम में भारी बारिश के चलते रविवार तड़के प्रदेश के कई जगह भूस्खलन हुए। जिससे गंगटोक और पश्चिम बंगाल के बीच सड़क संपर्क टूट गया. राजस्थान में भी बारिश के अनुमान पूर्वी राजस्थान में लगातार 8 से 11 अक्टूबर तक बारिश होने का अनुमान है. पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में 9 अक्टूबर तक बारिश होने के आसार हैं. 10 और 11 अक्टूबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की आशंका है. 8 और 9 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है. 9 और 10 अक्टूबर को ओडिशा और बिहार में भारी बारिश हो सकती है.