HeatWave Alert: अभी तो गर्मी शुरू हुई है... हीट वेव को लेकर IMD ने कहा- नौतपा छोड़ो, अगले 5 दिन...
Heatwave alert in North India: IMD के मुताबिक, 31 मई तक उत्तर भारत में हीट वेव (Heatwave) का प्रकोप जारी रहेगा. अभी तक तापमान स्थिर है. लेकिन, अगले 5 दिन ये और बढ़ने की संभावना है. कई इलाकों में लू चलने की संभावना है.
Heatwave alert in North India: गर्मी सता रही है, अभी और सताएगी. अभी तो गर्मी शुरू हुई है. नौतपा को सबसे गर्म मानने वाले भूल जाएं. अगले 5 दिन और तपेंगे. मौसम विभाग ने मॉनसून (Monsoon 2024) को लेकर दूसरा पूर्वानुमान जारी कर दिया है. IMD का मानना है कि मॉनसून जल्द ही देश में दस्तक देगा. लेकिन, इस बीच उत्तर भारत के लिए मौसम विभाग (IMD) ने डराने वाली बात कही है. IMD के मुताबिक, 31 मई तक उत्तर भारत में हीट वेव (Heatwave) का प्रकोप जारी रहेगा. अभी तक तापमान स्थिर है. लेकिन, अगले 5 दिन ये और बढ़ने की संभावना है. कई इलाकों में लू चलने की संभावना है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में सीवियर हीटवेव देखने को मिल सकता है.
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में रहेगा लू का सितम
मौसम विभाग (Indian Meteorological department) का कहना है कि दिल्ली, हरियाण, पंजाब के इलाकों में 31 मई तक लू का दौर जारी रहने की आशंका है. यहां तेज गर्म हवाएं चलेंगी और दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान (Maximum temperature) 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर भी जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
तूफान भी सताएगा
पश्चिम बंगाल में तूफान रेमल (Cyclone Ramel) का लैंडफाल 26 मई को देर रात हो चुका है. 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंभीर चक्रवाती तूफान 'रेमल' बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों से टकराया. समुद्र में ऊंची लहरें उठी हैं. इस दौरान आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, 27 मई को भी चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के इलाकों में तेज हवाएं चलती रहेंगी. वहीं, भारी से भारी बारिश की संभावना है.
कब मिलेगी दिल्लीवालों को राहत?
दिल्ली में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. 31 मई तक हीटवेव का कहर जारी रहेगी. हालांकि, 31 मई की शाम तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में मॉनसून आने में अभी वक्त है. लेकिन, 31 मई के बाद हीट वेव में हल्की राहत देखने को मिल सकती है. हालांकि, प्रचंड गर्मी का असर आगे भी बना रहेगा.
बढ़ती गर्मी पर स्वास्थ्य मंत्रालय का एम्प्लॉयर्स को निर्देश, हेल्थ के लिए जारी की ये गाइडलाइंस