दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. तापमान लगातार आसमान छू रहा है. राजस्थान के चुरू में रविवार को तापमान 48.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि रात का तामपान 29.5 डिग्री चल रहा है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिन गर्मी से राहत नहीं मिलने की बात कही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली की बात करें तो रविवार को यहां का तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया. आसमान में हल्के बादल छाए रहने से दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान दिखाई दिए. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक हालात ऐसे ही बने रहने की बात कही है. 

मध्य प्रदेश में गर्मी से लोग हलकान

मध्य प्रदेश में भी गर्मी का यही हाल है. खुजराहो में अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री दर्ज किया गया. पूरे इलाके में तेज गर्मी और गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है. इन दिनों नौतपा का प्रकोप है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 40 घंटे मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद तापमान में गिरावट आ सकती है. नौतपा के आखिरी दिन मालवा अंचल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. भोपाल में अधिकतम 43.8 पर जाकर थमा. बीते 24 घंटों में प्रदेश के उज्जैन संभाग के कहीं-कहां हल्की बारिश हुई और शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा. दमोह, ग्वालियर, खजुराहो एवं नौगांव में तेज लू का असर रहा. सतना, उमरिया रीवा, टीकमगढ़, शाजापुर, खरगौन, गना व शिवपुरी में भी लोग गर्मी से परेशान रहे.

लू की चेतावनी

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में सिंगरौली, रीवा, सीधी, सिवनी, खरगोन, बैतूल, बुरहानपुर, अनूपपुर, डिंचोरी, बालाघाट, देवास, सतना एवं छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है. मंडला, रीवा, जबलपुर, उज्जैन, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग के सभी जिलों और उमरिया, रायसेन, राजगढ़, खरगौन और शाजापुर जिलों में तीव्र लू का अलर्ट जारी किया है.

 

क्या है नौतपा

नौतपा यानी प्रचंड गर्मी और लू के नौ दिन. इस साल भी नौतपा 25 मई से शुरू हुआ था. मौसम वैज्ञानिक इसे हीट वेव या लू वाले दिन भी कहते हैं. जबकि बोल-चाल की भाषा में इसे नौतपा, नवतपा और रोहिणी कहते हैं. नौतपा को हमारे बुजुर्गों ने अपने अनुभवों के आधार पर तैयार किया है. किसान मानते हैं कि अगर नौतपा खूब तपा यानी इन नौ दिन खूब गर्मी पड़ी तो मॉनसून में अच्छी बारिश होगी. कहावत है कि ''तपै नवतपा नव दिन जोय, तौ पुन बरखा पूरन होय.'' अगर नौतपा के दौरान बूंदाबांदी हो जाए तो किसान निराश हो जाते हैं और कहते हैं कि अबकी बार मॉनसून कमजोर रहेगा.

मौसम विज्ञानी कहते हैं कि हर साल मई के आखिर और जून के पहले हफ्ते में गर्मी का प्रकोप ज्यादा होता है और ऐसा सूर्य की स्थिति बदलने के चलते होता है. 

भारतीय ज्योतिष के अनुसार, जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, उस दिन से नौतपा शुरू हो जाता है. क्योंकि इस दौरान पृथ्वी और सूर्य सबसे नजदीक होते हैं, इसलिए तेज गर्मी पड़ती है. इस बार 25 मई को सूर्य ने रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश किया. सूर्य के रोहिणी में प्रवेश करने के बाद शुरू के नौ दिन ज्यादा तपते हैं, इसलिए इसे नौतपा कहा जाता है.