Heat Wave Prediction: दिल्ली समेत इन राज्यों में जारी रहेगा 'हीट वेव' का कहर, जानिए कब तक मिलेगी राहत
राजधानी दिल्ली समेत फिलहाल उत्तर और मध्यभारत में भीषण गर्मी है. ज्यादातर हिस्सों में लू का कहर बरकरार है. आईएमडी के अनुसार आने वाले 2 दिनों में भी लू का कहर जारी रहेगा.
भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. गर्मी से बेहाल लोगों को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है. दोपहर के दौरान भट्टी बने शहरों में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. उत्तर भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में अभी भी लू का प्रकोप जारी है. राजस्थान में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार है. हर कोई मानसून से आस लगाए बैठा है. लोग बस यही जानना चाहते हैं कि आखिर इस भीषण गर्मी से उन्हें कब राहत मिलेगी. ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी 2 दिनों में हीट वेव को लेकर प्रेडिक्शन जारी किया है.
लू का कहर आखिर कब तक!
अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है. 2 दिनों तक फिलहाल किसी तरह की राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. इसके बाद ही तापमान में गिरावट की संभावना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यहां रहेगी राहत
IMD ने बताया कि अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिमी प्रायद्वीपीय तट पर भारी बारिश रहने की आशंका है. वहीं आगामी 5 दिनों में पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम जैसी जगहों पर भारी बारिश का दौर जारी रहने की आशंका है.
गर्मी का प्रकोप है जारी
राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड और उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों में लू का कहर देखा गया. वहीं सबसे गर्म शहर की बात करें तो उत्तरप्रदेश का बांदा शहर में 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया है कि सप्ताह के आखिर तक पश्चिमोत्तर और मध्यभारत हिस्सों के तापमान में कमी आएगी लेकिन फिलहाल 15 जून तक गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं.