HBSE Board 12th result out: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट जारी हो चुका है. बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया है.  आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट उपलब्ध है. हरियाणा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में लड़कियां 87.11 % पास हुई हैं. लड़के 76.43% पास हुए हैं. टॉपर्स लिस्ट में टॉप 3 में 5 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है और पांचों लड़कियां हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी कर सकते हैं रिजल्ट चेक

www.bseh.org.in

bsehexam.org

theboardresults.in

hbse.nic.in 

बोर्ड के चेयरमैन और सचिव ने जारी किया रिजल्ट

हरियाणा बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट (HBSE 12th Result 2023) बोर्ड के चेयरमैन वीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने जारी किया। 12वीं के नतीजों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। 

इस दिन हुई थी परीक्षा

इससे पहले हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 27 फ़रवरी से शुरू हुई थी. 10वीं की परीक्षा 25 मार्च तक, जबकि 12वीं की परीक्षा 28 मार्च तक चली थी. तकरीबन 6,32,071 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. 

 131420 छात्रों में से 100442 हुए पास

इस बार 12वीं परीक्षा में 125696 छात्राओं में से 109491 पास हुई है, जोकि कुल का 87.11 फीसदी है. वहीं 131420 छात्रों में से 100442 पास हुए हैं, जोकि कुल का 76.43 फीसदी है.

स्क्रूटिनी के लिए जून में कर सकते हैं अप्लाई

अगर आप अपने 12वीं के नंबर से संतुष्ट नहीं हैं तो आप जून 2023 में अपनी आंसर शीट्स की दोबारा जांच कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं.  इसके लिए 20 दिनों के भीतर अप्लाई करना होता है. 

15 दिन बाद मिलेगा ओरिजिनल मार्कशीट

हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के भीतर सभी छात्रों की ओरिजिनल मार्कशीट उनके संबंधित स्कूलों में उपलब्ध करवा दी जाएगी. छात्र स्कूल से अपनी मार्कशीट ले सकते हैं.

पिछले साल कैसा था 12वीं का रिजल्ट

आर्ट्स पास प्रतिशत: 86.61%

साइंस पास प्रतिशत: 85.84%

कॉमर्स पास प्रतिशत: 92.52%