Haryana polls 2024 Congress manifesto: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सात गारंटी की घोषणा की जिसमें किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और जाति आधारित सर्वेक्षण के वादे शामिल हैं. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इन गारंटी की घोषणा की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता अजय माकन, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान और कई अन्य नेता मौजूद थे. 

कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में किए ये बड़े वादे

कांग्रेस ने एमएसपी की कानूनी गारंटी और जाति आधारित सर्वेक्षण के साथ ही 18 से 60 साल तक की महिलाओं के लिए हर महीने 2000 रूपये की राशि, वृद्धों, दिव्यांगो और विधवाओं को हर महीने छह छह हजार रुपये की पेंशन, दो लाख सरकारी नौकरियों, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज, गरीबों के लिए भूखंड और दो कमरों के मकान का वादा किया है. 

 

ओल्ड पेंशन स्कीम को करेगी बहाल

कांग्रेस ने यह वादा भी किया है कि सत्ता में आने पर वह पुरानी पेंशन योजना को लागू करेगी तथा हर परिवार को 500 रूपये का रसोई गैस सिलेंडर देगी. हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.

हरियाणा के लिए 7 वादे-पक्के इरादे 

महिलाओं को शक्ति 

  • हर महीने 2,000 रुपए 
  • 500 रुपए में गैस सिलेंडर

सामाजिक सुरक्षा को बल

  • 6,000 रुपए बुढ़ापा पेंशन
  • 6,000 रुपए दिव्यांग पेंशन
  • 6,000 रुपए विधवा पेंशन
  • पुरानी पेंशन बहाल होगी

युवाओं को सुरक्षित भविष्य

  • 2 लाख पक्की भर्ती
  • नशा मुक्त हरियाणा

हर परिवार को खुशहाली

  • 300 यूनिट मुफ्त बिजली
  • 25 लाख तक का मुफ्त इलाज

गरीबों को छत

  • 100 गज का प्लाट
  • 3.5 लाख की लागत से 2 कमरों का मकान

किसानों को समृद्धि

  • MSP की कानूनी गारंटी
  • तत्काल फसल मुआवजा

 

पिछड़ों को अधिकार

  • जातिगत सर्वे 
  • क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख रुपए