हरियाणा की 10 लोकसभा सीट के लिए डाले गए वोटों के नतीजे आ चुके हैं. यहां पर कांटे की टक्कर है, जिसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों ही 5-5 सीटें जीती हैं. आइए जानते हैं कौन सी सीट पर कौन सी पार्टी जीती है. यहां जानिए पल-पल के अपडेट.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा के धर्मवीर सिंह ने भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर 5,88,664 वोट पाते हुए जीत हासिल कर ली है. उन्होंने 5,47,154 वोट पाने वाले कांग्रेस के राव दन सिंह को 41,510 वोटों से हराया है. इस सीट पर तीसरे नंबर पर जननायक जनता पार्टी रही.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 7,39,285 वोट के साथ करनाल सीट से जीत गए हैं. उन्होंने 2,32,577 वोट से कांग्रेस के दिव्यांशु बुधिराजा को हराया है, जिन्हें कुल 5,06,708 वोट मिले हैं. वहीं इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी तीसरे नंबर पर रही है.

कांग्रेस के दीपिंदर सिंह हुड्डा ने रोहतक सीट पर 7,83,578 वोट हासिल करते हुए जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भाजपा के डॉ. अरविंद कुमार शर्मा को 3,45,298 वोट से हराया है, जिन्हें इस लोकसभा चुनाव में कुल 4,38,280 वोट मिले थे. वहीं इस सीट पर जननायक जनता पार्टी तीसरे नंबर पर रही.

हरियाणा की अंबाला सीट पर कांग्रेस के वरुण चौधरी ने जीत हासिल की है, जिन्हें कुल 6,63,657 वोट मिले हैं. उन्होंने भाजपा की बंतो कटारिया को 49036 वोट से हराया है, जिन्हें कुल 6,14,621 वोट मिले. इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी को तीसरा स्थान मिला है.

हरियाणा की गुरुग्राम सीट पर भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह ने जीत हासिल कर ली है. उन्हें कुल 8,08,336 वोट मिले हैं. राव इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर को 75,079 वोटों से हरा दिया है, जिन्हें कुल 7,33,257 वोट मिले. इस सीट पर जननायक जनता पार्टी तीसरे नंबर पर रही.

भाजपा के नवीन जिंदल ने कुरुक्षेत्र सीट पर 5,42,175 वोटों के साथ जीत हासिल की. उन्होंने आम आदमी पार्टी के डॉ. सुशील गुप्ता को 29,021 वोट से हराया, जिन्हें कुल 5,13,154 वोट मिले. इस सीट पर इंडियन नेशनल लोक दल तीसरे नंबर की पार्टी रही.

भाजपा के कृष्ण पाल ने हरियाणा की फरीदाबाद सीट पर जीत हासिल कर ली है. उन्हें कुल 7,88,569 वोट मिले हैं. कृष्ण पाल ने कांग्रेस के महेंद्र प्रताप सिंह को 1,72,914 वोट से हराया है, जिन्हें 6,15,655 वोट मिले हैं. इस सीट पर तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी रही है.

हरियाणा की सोनीपत सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी ने विजय पताका फहरा दी है, जिन्हें कुल 5,48,682 वोट मिले. उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार मोहन लाल को 21,816 वोट से हराया है, जिन्हें कुल 5,26,866 वोट मिले. इस सीट पर भी बहुजन समाज पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी रही.

इस चुनाव में हिसार सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार ने 5,70,424 वोट हासिल करते हुए विजय हासिल कर ली है. उन्होंने भाजपा के रंजीत सिंह को 63,381 वोट से हराया है, जिन्हें कुल 5,07,043 वोट मिले. वहीं इस सीट पर तीसरे नंबर की पार्टी रही बहुजन समाज पार्टी.

हरियाणा की सिरसा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अशोक तंवर को 2,68,497 वोट से हराया है. सेलजा को कुल मिलाकर 7,33,823 वोट मिले हैं, जबकि अशोक तंवर को 4,65,326 वोट मिले हैं.

हरियाणा में शाम 5 बजे तक के रुझानों में कांटे की टक्कर देखने को मिली. 5 सीटों पर कांग्रेस आगे दिखी तो बची हुई 5 सीटों पर भाजपा बढ़त बनाए हुए दिखी.

Party Won Leading Total
Indian National Congress - INC 0 5 5
Bharatiya Janata Party - BJP 0 5 5
Total 0 10 10

अंबाला से वरुण चौधरी 41484 वोट से आगे चल रहे हैं. सिरसा से कुमारी सेलजा 267826 वोट से आगे चल रही हैं. हिसार से जय प्रकाश 45918 वोट से आगे हैं. रोहतक से दीपिंदर सिंह हुड्डा 316528 वोट से आगे हैं. सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी 20711 वोट से आगे हैं. 

वहीं दूसरी ओर अगर भाजपा की बात करें तो करनाल से मनोहर लाल खट्टर 211115 वोट से आगे हैं. कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल 20519 वोट से आगे चल रहे हैं. भिवानी-महेंद्रगढ़ से धर्मबीर सिंह 38953 वोट से आगे हैं. वहीं गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह 84578 वोट से आगे हैं.  वहीं फरीदाबाद से कृष्ण पाल 161691 वोट से आगे हैं.

हरियाणा में 3 बजे तक के रुझानों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अब कांग्रेस कुल 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं दूसरी ओर अगर भाजपा की बात करें तो वह भी 5 सीटों पर आगे चल रही है.

Party Won Leading Total
Indian National Congress - INC 0 5 5
Bharatiya Janata Party - BJP 0 5 5
Total 0 10 10

अंबाला से वरुण चौधरी 31292 वोट से आगे चल रहे हैं. सिरसा से कुमारी सेलजा 248413 वोट से आगे चल रही हैं. हिसार से जय प्रकाश 26128 वोट से आगे हैं. रोहतक से दीपिंदर सिंह हुड्डा 250053 वोट से आगे हैं. सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी 4955 वोट से आगे हैं. 

वहीं दूसरी ओर अगर भाजपा की बात करें तो करनाल से मनोहर लाल खट्टर 202514 वोट से आगे हैं. कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल 13927 वोट से आगे चल रहे हैं. भिवानी-महेंद्रगढ़ से धर्मबीर सिंह 43168 वोट से आगे हैं. वहीं गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह 43586 वोट से आगे हैं.  वहीं फरीदाबाद से कृष्ण पाल 158337 वोट से आगे हैं. 

हरियाणा में दोपहर 1 बजे तक के रुझानों की बात करें तो कांग्रेस एक सीट पर पीछे हो गई है और अब वह कुल 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं दूसरी ओर अगर भाजपा की बात करें तो वह अब 5 सीटों पर आगे है. इस तरह हरियाणा में दोनों के बीच कांटे की टक्कर है.

Party Won Leading Total
Indian National Congress - INC 0 5 5
Bharatiya Janata Party - BJP 0 5 5
Total 0 10 10

अंबाला से वरुण चौधरी 21073 वोट से आगे चल रहे हैं. सिरसा से कुमारी सेलजा 155826 वोट से आगे चल रही हैं. हिसार से जय प्रकाश 11483 वोट से आगे हैं. रोहतक से दीपिंदर सिंह हुड्डा 159441 वोट से आगे हैं. वहीं गुरुग्राम से राज बब्बर 23289 वोट से आगे हैं. 

वहीं दूसरी ओर अगर भाजपा की बात करें तो करनाल से मनोहर लाल खट्टर 136298 वोट से आगे हैं. कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल 3413 वोट से आगे चल रहे हैं. भिवानी-महेंद्रगढ़ से धर्मबीर सिंह 18719 वोट से आगे हैं. वहीं फरीदाबाद से कृष्ण पाल 104285 वोट से आगे हैं. सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी 13602 वोट से आगे हैं.

हरियाणा में दोपहर 12 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस ने 6 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं दूसरी ओर अगर भाजपा की बात करें तो वह 4 सीटों पर आगे है.

Party Won Leading Total
Indian National Congress - INC 0 6 6
Bharatiya Janata Party - BJP 0 4 4
Total 0 10 10

अंबाला से वरुण चौधरी 29336 वोट से आगे चल रहे हैं. सिरसा से सेलजा 117775 वोट से आगे चल रही हैं. हिसार से जय प्रकाश 8519 वोट से आगे हैं. सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी 3758 वोट से आगे हैं. रोहतक से दीपिंदर सिंह हुड्डा 120774 वोट से आगे हैं. वहीं गुरुग्राम से राज बब्बर 22012 वोट से आगे हैं. 

वहीं दूसरी ओर अगर भाजपा की बात करें तो करनाल से मनोहर लाल खट्टर 90971 वोट से आगे हैं. कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल 556 वोट से आगे चल रहे हैं. भिवानी-महेंद्रगढ़ से धर्मबीर सिंह 4045 वोट से आगे हैं. वहीं फरीदाबाद से कृष्ण पाल 61966 वोट से आगे हैं.

सुबह 11 बजे तक की गिनती में कांग्रेस ने 6 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं भाजपा 4 सीटों पर आगे है.

Party Won Leading Total
Indian National Congress - INC 0 6 6
Bharatiya Janata Party - BJP 0 4 4
Total 0 10 10

अंबाला से वरुण चौधरी 27868 वोट से आगे चल रहे हैं. सिरसा से सेलजा 70884 वोट से आगे चल रही हैं. हिसार से जय प्रकाश 7722 वोट से आगे हैं. सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी 2971 वोट से आगे हैं. रोहतक से दीपिंदर सिंह हुड्डा 70740 वोट से आगे हैं. वहीं गुरुग्राम से राज बब्बर 42650 वोट से आगे हैं. 

वहीं दूसरी ओर अगर भाजपा की बात करें तो करनाल से मनोहर लाल खट्टर 42317 वोट से आगे हैं. भिवानी-महेंद्रगढ़ से धर्मबीर सिंह 7363 वोट से आगे हैं. वहीं फरीदाबाद से कृष्ण पाल 15166 वोट से आगे हैं.

हरियाणा में 10.30 बजे तक कांग्रेस 5 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है. वहीं भाजपा 4 सीटों पर आगे है और एक सीट पर आप आगे चल रही है.

Party Won Leading Total
Indian National Congress - INC 0 5 5
Bharatiya Janata Party - BJP 0 4 4
Aam Aadmi Party - AAAP 0 1 1
Total 0 10 10