Haryana Free Bus Ride Yojana: हरियाणा के सीएम नयाब सिंह सैनी ने राज्य में मुफ्त बस सेवा योजना के तहत हैप्प कार्ड्स वितरित किए हैं. हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना यानी Happy योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के सभी सदस्यों को सरकारी बसों में प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर तक मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी. गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक और नई दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा की योजना शुरू की थी.    

Haryana Free Bus Ride: सालाना 1 लाख रुपए से कम आय वालों क मिलेगा योजान का लाभ   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुफ्त बस यात्रा की योजना उन नागरिकों को मिलेगी, जिसकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये व एक लाख रुपये  से कम है. आज से प्रदेश के सभी 36 डिपो और सब डिपो पर नए कार्ड का वितरण शुरू किया जाएगा. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-5200600 भी जारी किया गया है. लाभार्थी को फॉर्म भरने के मात्र 50 रुपये देने होंगे. इसके बाद 15 दिन के लगभग उन्हें हरियाणा रोडवेज के बस डिपो के पास जाना होगा. वहां से उनको मोबिलिटी स्मार्ट कार्ड या पास उपलब्ध किया जाएगा. ऐसे में लगभग 150 रुपए खर्च आएगा.

Haryana Free Bus Ride Yojana: ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

हरियाणा रोडवेज की वेबसाइट hrtransport.gov.in पर आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म के साथ-साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और फैमिली आईडी की जरूरत होगी. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी इस फॉर्म को नीचे दिए स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट hrtransport.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर आप 'Apply Happy Card' लिंक पर क्लिक करें.
  • अप्लाई करते वक्त आपसे PPP फैमिली आईडी मांगी जाएगी.
  • आवश्यक जानकारी देने के बाद रिजस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा. 
  • ओटीटी वेरिफाई करने के बाद आपके सामने हैप्पी कार्ड का ऑनलाइन फॉर्म आ जाएगा.
  • अपनी जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • प्रोसेस पूरी होने के बाद आपके मोबाइल पर SMS के जरिए कार्ड जारी होने की तारीख भेजी जाएगी.

   हैप्पी कार्ड को जारी करते हुए हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी ने कहा, 'हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (HAPPY) से लाखों परिवारों को सीधे लाभ पहुंचाने का यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है. यह योजना गरीब परिवारों को मुफ्त यात्रा उपलब्ध करने के साथ ही उन्हें आवागमन में सहूलियत प्रदान कर रही है.'