Haridwar Kumbh 2021: कोरोना महामारी के मद्देनजर हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ मेला (Kumbh Mela 2021) इस बार सिर्फ 28 दिन का होगा. उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने साधु-संतों से चर्चा के बाद यह फैसला किया है. कुंभ मेला एक अप्रैल से 28 तक आयोजित किया जाएगा. जल्द ही उत्तराखंड सरकार इसको लेकर अधिसूचना जारी करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 से 28 अप्रैल तक कुंभ मेला (Kumbh Mela from 1st to 28th April)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने कहा कि कुंभ मेला 1 से 28 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा. पहले हरिद्वार में आयोजित कुंभ चार महीने  का होता रहा है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भी कुंभ मेले के संबंध में SOP यानि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी कर चुका है. कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बनाई गई इस एसओपी का पालन करना होगा.

साधु संतों से बातचीत करने के बाद फैसला (Decision after talking to saints)

दरअसल, उच्च न्यायालय (High Court) ने भी कोविड 19 (Covid 19) को देखते हुए राज्य सरकार को कुंभ के समय को कम करने के लिए कहा था. इस बारे में साधु-संतों से बातचीत  के बाद यह फैसला लिया गया कि कुंभ एक अप्रैल से 28 अप्रैल तक होगा. गौरतलब है कि हरिद्वार में इस बार कुंभ 12 साल की बजाए 11 साल के बाद हो रहा है. वैसे कुंभ 12 साल बाद होता है.    

11 मार्च को पहला शाही स्नान (First royal bath on 11 March)

हरिद्वार कुंभ का पहला शाही स्नान, महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर 11 मार्च को होगा. 11 मार्च शिवरात्रि को पहले शाही स्नान पर संन्यासियों के सात और 27 अप्रैल वैशाख पूर्णिमा पर बैरागी अणियों के तीन अखाड़े कुंभ में स्नान करते हैं. 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या और 14 अप्रैल मेष संक्रांति के मुख्य शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़ों का हरिद्वार कुंभ में स्नान (Kumbh Snan) होगा.    

बीते दूसरे कुंभ मेलों से होगा काफी (Will be different from past Kumbh)

कोरोना महामारी के दौर में आयोजित होने वाला यह कुंभ मेला (Kumbh Mela) बीते दूसरे कुंभ मेलों से काफी अलग होगा. इस बार कुंभ में किसी भी जगह पर संगठित रूप से भजन और भण्डारे के की मनाही रहेगी. उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को रोकने के लिए यह नए नियम जारी किए हैं. SOP के मुताबिक कुंभ मेले में आने वाले व्यक्ति के लिए जरूरी है कि हरिद्वार आने की तारीख से 72 घंटे पहले तक की निगेटिव कोविड RT-PCR रिपोर्ट साथ लेकर आए. वहीं किसी भी श्रद्धालु या श्रद्धालुओं के जत्थे को पवित्र स्नान के लिए अधिकतम 20 मिनट का ही समय दिया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप