makar sankranti 2022 latest news in hindi: दुनियाभर में हिंदू धर्म के लोग मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं. उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में हर साल हजारों श्रद्धालु इस पावन मौके पर स्नान करने जाते हैं. कड़ाके की ठंड (Extreme Cold) के बीच लोग हरिद्वार में गंगा स्नान करते हैं. लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो पाएगा. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले को देखते हुए इस बार गंगा स्नान पर बैन लगा दिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडेय ने श्रद्धालुओं के मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन गंगा स्नान और हर की पौड़ी क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कोरोना वायरस बढ़ने की आशंका को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है. इस दौरान कई जगहों पर स्नान के मद्देनजर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराना अधिकारियों के लिए मुश्किल भरा हो सकता था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

पवित्र गंगा में डुबकी लगाने हरिद्वार आते हैं श्रद्धालु

लोग अलग-अलग शहरों से स्पेशली इसी दिन हरिद्वार आते हैं. ऐसा माना जाता है कि मकर संक्रांति पर्व का पुण्य प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु पवित्र गंगा में डुबकी लगाने आते हैं. उत्तराखंड के अलावा गुजरात सरकार ने भी मकर संक्रांति को लेकर कड़े दिशानिर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत इस साल मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी के लिए सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और खुले मैदानों में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है.

नियम पालन नहीं करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

हरिद्वार के साथ-साथ ऋषिकेश के भी सभी घाटों पर मकर संक्रांति के पर्व पर गंगा स्नान करने पर रोक लगा दी गई है. यहां भी श्रद्धालु मकर संक्रांति पर गंगा स्नान नहीं कर पाएंगे. अगर इसके बावजूद कोई श्रद्धालु गंगा स्नान करते हुए पाया जाता है तो फिर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.