BCCI contracted players for 2022 latest updates: बीसीसीआई ने मार्च के महीने में नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है. इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुछ खिलाड़ियों की पोजिशन पहले से नीचे की ओर खिसक गई है. पूर्व टेस्‍ट उपकप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे और टेस्‍ट टीम में सीनियर बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा का ए ग्रेड से बी ग्रेड में ट्रांसफर कर दिया गया है. पहले जहां इन दोनों खिलाड़ियों को सलाना 5 करोड़ दिए जाते थे तो वहीं अब इन्हें महज 3 करोड़ दिए जाएंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरी तरफ भारतीय टीम के गब्बर यानी शिखर धवन और हार्दिक पंड्या की सैलरी में भी कटौती की गई है. पिछले साल तक सलाना पांच करोड़ की कमाई करने वाले इन दोनों ही खिलाड़ी सी कैटगरी के लिस्ट में डाला गया है जिसके बाद इनकी सैलरी घटकर सिर्फ एक करोड़ रह गई है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ‘ए प्लस’ में है और तीनों ही खिलाड़ियों को सबसे अधिक सात करोड़ की सैलरी दी जा रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

टेस्ट टीम से बाहर किए गए साहा 

पीटीआई के मुताबिक विवादास्पद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है, उन्हें ग्रेड बी से सी में खिसकाया गया है. साहा ने चयन मामलों पर सार्वजनिक टिप्पणी करने के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पर बयान देकर केंद्रीय अनुबंध की धारा का उल्लघंन किया. उन्हें फिर भी ग्रुप सी में रखा गया है जबकि टीम प्रबंधन द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि उनके फिर से भारत की ओर से खेलने की संभावना नहीं है. 

मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर को मिला फायदा

स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पहले ग्रुप का हिस्सा थे लेकिन अब उन्हें सूची से ही निकाल दिया गया है. मयंक अग्रवाल प्रदर्शन में अनिरंतर रहे हैं, उन्हें ग्रेड बी से सी में कर दिया गया है. मोहम्मद सिराज को अपने प्रदर्शन का फायदा मिला है जिससे अब वह ग्रुप बी में हैं जबकि सूर्यकुमार यादव अब जरूरी मैचों की संख्या खेलने के बाद ग्रुप सी में हैं.

BCCI Annual Contract List 2022

ग्रेड A+ ( 7 करोड़): विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह.

ग्रेड ए (5 करोड़): रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत.

ग्रेड बी (3 करोड़): चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा.

ग्रेड सी (1 करोड़): शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल और दीपक चाहर.