Har Ghar Tiranga: गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना, जब ठाणे के एक-एक घर और दफ्तर में लहराएंगे 17 लाख झंडे
ठाणे के जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ठाणे की सीमा में कुल 3,92,478 घर और 13 लाख निजी और सरकारी भवन हैं. इन संपत्तियों पर 17 लाख झंडे फहराने की योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि उत्सव के मद्देनजर जिले में 21 गतिविधियों की योजना बनाई गई है.
Har Ghar Tiranga: आने वाले 15 अगस्त, 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे. इस खास दिन के लिए पूरा भारत 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. अंग्रेजी हुकूमत से मिली आजादी की 75वीं सालगिरह के मौके पर भारत सरकार देशभर में 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) चला रही है. इस अभियान के तहत देश के कम से कम 25 करोड़ घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा (Tricolor) फहराने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार के इस अभियान के तहत देश के कई शहरों में खास तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में ठाणे जिले में 17 लाख तिरंगे बांटे जाएंगे.
ठाणे में फहराए जाएंगे 17 लाख तिरंगे
केंद्र सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane District of Maharashtra) में घरों के ऊपर फहराने के लिए कुल 17 लाख तिरंगे वितरित किए जाएंगे. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ठाणे की सीमा में कुल 3,92,478 घर और 13 लाख निजी और सरकारी भवन हैं. इन संपत्तियों पर 17 लाख झंडे फहराने की योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि उत्सव के मद्देनजर जिले में 21 गतिविधियों की योजना बनाई गई है.
80 हजार विद्यार्थियों को नियुक्त किया गया 'तिरंगा राजदूत'
ठाणे जिला परिषद (जेडपी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रूपाली सतपुते ने बताया, घरों पर तिरंगा फहराने का महत्व बताने के लिए 7,500 विद्यार्थियों को 'तिरंगा स्वयंसेवक' और 80,000 विद्यार्थियों को 'तिरंगा राजदूत' के रूप में भी नियुक्त किया गया है.
दिल्ली में 25 लाख तिरंगा बांटेगी अरविंद केजरीवाल सरकार
बताते चलें कि देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार भी खास तैयारियां कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में 25 लाख लोगों को तिरंगा बांटेगी. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रगान गाने का भी आह्वान किया है.