Happy Teachers Day 2023: हर साल शिक्षक दिवस (Teacher Day 2023) को बड़े ही धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास दिन को 5 सितंबर के दिन देश पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है. इस दिन स्कूल-कॉलेज में बच्चे टीचर बनकर अपनी टीचर्स को रिप्रेजेंट करते हैं. साथ ही स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को गिफ्ट्स, रोजेज और चुलबुले अंदाज में विश करते हैं. (Happy Teacher's Day Quotes) लेकिन अगर आप अपने टीचर्स को वर्चुअली विश करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे कोट्स, मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर आपके टीचर खुश हो जाएंगे.

इस Quotes को करें शिक्षकों को सेंड (Quotes for Teachers)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिना दिशा अजान,

गुरु बिन इन्द्रिय न सधे, गुरु बिन बढ़े न शान.

शिक्षक दिवस की बधाई!

आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो, 

हम बच्चों का भविष्य आप ही बनाते हो!

शिक्षक न देखे जात-पात, शिक्षक न करता पक्षपात

निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान

शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा

शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना।

हैप्पी टीचर्स डे!

गुरु तेरे उपकार का,

कैसे चुकाऊं मैं मोल,

लाख कीमती धन भला,

गुरु हैं मेरे अनमोल

हैप्पी टीचर्स डे!

गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,

गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम.

शिक्षक दिवस की बधाई!

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, 

कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते!

हैप्पी टीचर्स डे सर/मैडम

जीवन को चलते रहना है, लौ इसकी झिलमिल जलती है।

जीवन के हर चौराहे पर, बस कमी तुम्हारी खलती है।

जीवन की कठिन सी राहों पर,  मैं तुम्हारा आशीष चाहूँगा।

जो राह तुमने है दिखाई , मैं औरों को दिखलाऊंगा।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है,

वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है.

शिक्षक दिवस की बधाई!! 

जीने की कला सिखाते शिक्षक,

ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,

पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,

अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक.

हैप्पी टीचर्स डे! 

जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान

देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम!

आपको शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

हर 5 तारीख को ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस?

शिक्षक दिवस हर साल देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है. इस दिन को शिक्षकों के सम्मान और उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. पहली बार 60 के दशक में टीचर्स डे मनाया गया था. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) से उनके छात्र काफी प्रभावित थे. एक बार कुछ छात्र उनका जन्मदिन मनाना चाहते थे. जब छात्रों ने राधाकृष्णन से उनके जन्मदिन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मेरे जन्मदिन मनाने से अच्छा है कि आप लोग इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाएं. यह मेरे लिए गर्व की बात होगी. तभी से भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher's Day) के रूप में मनाया जाने लगा.