Happy Eid-ul-Fitr 2022: चांद का दीदार होते ही भारत में 3 मई को ईद मनाई जाएगी. 2 मई को रमजान का पाक महीना खत्म हो गया, जिसके बाद पूरे देश में बड़े धूमधाम से Eid का त्योहार मनाया जाएगा. ईद या ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है, जिसे पूरा देश एक साथ मिलकर मनाता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईद के त्योहार को शांति और भाईचारे के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, जिस दिन लोग सभी के लिए अमन की दुआ करते हैं. ईद के त्योहार पर लोग नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करने जाते हैं. जिसके बाद मीठी सेवई से सभी का मुंह मीठा कराकर अमन और चैन की दुआ मांगी जाती है. Eid-ul-Fitr 2022 पर आप अपने दोस्तों और करीबियों को इन प्यार भरे संदेशों से ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

WhatsApp पर कैसे भेजें अपनों को संदेश

अपने दोस्तों और करीबियों को ईद मुबारकबाद WhatsApp के जरिए भी दी जा सकती है. इसके लिए आप ईद (Happy Eid-ul-Fitr 2022) के बधाई भरे संदेशों को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कॉपी करके अपने दोस्तों को भेज सकते हैं. टेक्स्ट के अलावा आप उन्हें फोटो और वीडियो फॉर्मेट में भी बधाई संदेश भेज सकते हैं. 

ईद के बधाई संदेश

चांद की पहली दस्तक पर चांद मुबारक कहते हैं

सबसे पहले हम आपको ईद मुबारक कहते हैं

Happy Eid-ul-Fitr

सूरज की किरणें तारों की बहार

चांज की चांदनी अपनों का प्यार

हर घड़ी हो खुशहाल

मुबारक हो आपको ईद का त्योहार

कुछ इस कदर पाक हो रिश्ता तेरे और मेरे दरम्यान

जैसे तकरीब-ए-ईद और माह-ए-रमजान का

ईद मुबारक

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो

आप का हर दिन ईद  से कम न हो

ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो

जिसमें कोई दुख और गम न हो

Happy Eid-ul-Fitr 2022

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल

दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल

चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत

इस उम्मीद के साथ तुम्हें ईद मुबारक