GT vs MI: मुंबई के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेगी गुजरात, ऐसे देखें लाइव मैच, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
Gujarat Titans vs Mumbai Indians live streaming and playing 11: गुजरात की कोशिश मुंबई को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की होगी.
Gujarat Titans vs Mumbai Indians live streaming and playing 11: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस शुक्रवार शाम को एक-दूसरे के खिलाफ जीत हासिल करने की कोशिश करेगी. मुंबई के लिए आईपीएल का यह सीजन अब बस अपनी साख को बचाए रखने के लिए रह गया है तो वहीं गुजरात की कोशिश मुंबई को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की होगी.
पिछले सीजन तक मुंबई के लिए खेलने वाले हार्दिक पंड्या पर भी इस मैच में सभी की निगाहें टिकी रहेगी. मुंबई इस सीजन अब तक महज एक मैच जीत पाई है. टीम में कई नए खिलाड़ियों के आगमन से टीम का संतुलन पिछले कुछ सीजन के मुकाबले इस बार बिगड़ा है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात इस बात का फायदा उठाना चाहेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे. गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar के अलावा Jio TV पर उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा आप दोनों टीमों के ट्विटर हैंडल पर जाकर भी मैच का अपडेट पा सकते हैं.
खामोश रहा है रोहित, पोलार्ड और ईशान का बल्ला
रोहित और ईशान की टूर्नामेंट में खराब फॉर्म जारी है जबकि कीरोन पोलार्ड अब तक इस सीजन में अपनी ‘फिनिशर’ की भूमिका से न्याय नहीं कर पाए हैं. गेंदबाजी विभाग में मुंबई की टीम अपने सर्वश्रेष्ठ के करीब नहीं दिखती. जसप्रीत बुमराह भले ही किफायती रहे हों लेकिन विकेट नहीं झटक सके हैं जो टीम के लिए सबसे ज्यादा कष्टकारी रहा है.
यहां जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइंटस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ.