Gujarat Titans Schedule IPL 2022: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) पहली बार आईपीएल में अपना जलवा बिखेरने को तैयार है, लखनऊ की तरह इस टीम के लिए भी आईपीएल का यह पहला सीजन होने वाला है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इससे पहले लंबे समय तक मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस सीजन गुजरात ने उन्हें 15 करोड़ देकर अपना कप्तान नियुक्त किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात के लिए अच्छी खबर यह है कि हार्दिक पंड्या अब फिट दिखाई दे रहे हैं. चोटों से जूझ रहे पंड्या बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस के आकलन के लिए किये जाने वाले यो-यो टेस्ट में सफल रहे. ये न सिर्फ गुजरात बल्कि भारतीय टीम के लिए भी अच्छी खबर है. क्योंकि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप होना है जहां पंड्या की टीम में वापसी हो सकती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

यहां जानें गुजरात का पूरा शेड्यूल

28 मार्च-गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

2 अप्रैल-गुजरात टाइटन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

8 अप्रैल-पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स

14 अप्रैल-राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स

17 अप्रैल-गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

23 अप्रैल-कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटन्स

27 अप्रैल-गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

30 अप्रैल-गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

3 मई-गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स

6 मई-गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस

10 मई-लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स

15 मई-चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स

19 मई-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटन्स

गुजरात में शामिल हैं कई मैच विनर

हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, यश दयाल, डेविड मिलर, साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, मैथ्यू वेड, अल्जारी जोसेफ, रहमानुल्ला गुरबाज, ऋद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, डोमिनिक ड्रैक्स, वरुण एरॉन, गुरकीरत सिंह, नूर अहमद, दर्शन नलकंडे, प्रदीप सांगवान.

ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, गुरकीरत सिंह मान, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी और लोकी फर्गयुसन.