Gujarat Election Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजों में भाजपा ने अच्छी बढ़त ले ली है. शुरुआती रुझानों में भाजपा ने 151 सीटों पर अपनी बढ़त बना ली है. वहीं कांग्रेस 18 सीटों पर और आम आदमी पार्टी 7 सीटों पर आगे बनी हुई है. गुजरात के मोरबी में पुल हादसे में 130 लोगों के जान गंवाने के बाद मोरबी इन विधानसभा चुनावों में हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कैंडीडेट कांतिलाल अमृतिया (Kantilal Amrutiya) मैदान में हैं, जिनके सामने Congress के जयंतीलाल पटेल (Jayantilal Patel) और आम आदमी पार्टी (AAP) के पंकज कांतिलाल हैं. शुरुआती रुझान में भाजपा इस सीट पर मजबूत बढ़त बनाए हुए है. 

54 हजार वोटों के साथ आगे है भाजपा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात के मोरबी विधानसभा सीट पर भाजपा के कैंडीडेट कांतिलाल अमृतिया (Kantilal Amrutiya) की जीत लगभग तय मानी जा रही है. अमृतिया Gujarat Election Results 2022 में 54,216 के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. उनके बाद कांग्रेस के जयंतीलाल पटेल (Jayantilal Patel) 28,666 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं और AAP के पंकज कांतिलाल (Pankaj Kantilal) 9,910 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

Gujarat Election Winners List 2022 Live: गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 सीट पर कहां-किसका परचम, देखें 1-1 सीट की विनर लिस्ट

Gujarat Election Results 2022 LIVE Update: गुजरात विधानसभा में BJP का चला जादू, सबसे बड़ी जीत की ओर पार्टी, कांग्रेस-AAP छूटे पीछे

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें