Gujarat Election 2022 BJP Candidate List Released: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) के लिए भाजपा ने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी कर दी है. पहली लिस्‍ट में 160 उम्‍मीदवारों के नाम हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़ेंगे. मौजूदा समय में वे इसी सीट से विधायक हैं. वहीं जामनगर उत्‍तर से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को टिकट दिया गया है. हार्दिक पटेल विरमगाम सीट से उतारा गया है. इनके अलावा बीजेपी उम्‍मीदवारों की पहली सूची में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी का भी नाम है, वे माजुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं मांडवी से अनिरुद्ध भाई, गांधीधाम से मालती बेन, मोरबी से कांतिलाल, अंजार से त्रिकम भाई और कालवाड़ से वेगजी भाई को टिकट दिया गया है. जाम नगर ग्रामीण से राघव जी, महुआ से शिवाभाई और जैतपुर से जयेश भाई चुनाव लड़ेंगे.

लिस्‍ट में क्‍या है खास

इस लिस्‍ट में लिस्ट पर मोरबी हादसे का भी असर दिखा है. बीजेपी ने मौजूदा विधायक और मंत्री ब्रजेश मेरजा का नाम मौजूदा लिस्‍ट में नहीं है. उनकी जगह कांति अमृतिया को टिकट मिला है. इसके अलावा बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 14 महिलाओं के नाम भी शामिल किए हैं. बीजेपी के 38 मौजूदा विधायकों के नाम पहली लिस्‍ट में नहीं हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

182 सीटों पर होना है चुनाव

बता दें कि गुजरात में कुल 182 सीटें हैं. वहां दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण के लिए वोट एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. 182 सीटों पर 4.9 करोड़ से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. 8 इसके अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 51000 से ज्यादा मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से 34000 से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हैं.