Gujarat Election 2022: AAP के CM कैंडीडेट इसुदान गढ़वी न कर सके कमाल, पार्टी अध्यक्ष समेत इन बड़े चेहरों की हुई हार
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडीडेट और पार्टी अध्यक्ष जीत दर्ज करने से चूक गए. वहीं AAP के बड़े चेहरे अल्पेश कथीरिया भी हार गए.
Gujarat Election 2022: गुजरात में एक बार फिर से मोदी मैजिक सर चढ़ कर बोल रहा है. अपनी सबसे रिकॉर्डतोड़ जीत की तरफ बढ़ती पार्टी राज्य में 157 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली है. हालांकि गुजरात में 90 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी को Gujarat Assembly Election 2022 में मायूसी का सामना करना पड़ा. राज्य में AAP के सीएम कैंडीडेट इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) और पार्टी अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) समेत कई बड़े चेहरे कमाल दिखाने से चूक गए.
आप के सीएम कैंडीडेट की हुई हार
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में आप की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) खुद अपने विधानसभा सीट से हार गए. गढ़वी गुजरात के खंभालिया विधानसभा सीट से चुनाव के लिए खड़े हुए थे, जहां BJP कैंडीडेट हरदासभाई बेरा (Hardasbhai Bera) 77,834 सीटों के साथ सबसे आगे हैं. दूसरे नंबर पर 59,089 वोटों के साथ इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) और तीसरे नंबर पर 44,715 वोटों के साथ कांग्रेस के विक्रमभाई रहे.
पार्टी अध्यक्ष गोपाल इटालिया भी पिछड़े
गुजरात में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) गुजरात के कतरगाम से चुनाव में उतरे थे. हालांकि वो भी अपनी जीत दर्ज करने में नाकाम रहे. BJP के विनोदभाई 1,20,505 वोटों के साथ सबसे आगे हैं. इटालिया 55,878 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
किशोर कनानी ने दी अल्पेश कथीरिया को मात
पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरे रहे अल्पेश कथीरिया (Alpesh Kathiriya) भी आम आदमी पार्टी को वराछा सीट पर जीत नहीं दिला सके. BJP के किशोर कनानी (Kishor Kanani) 67,206 वोटों के साथ सबसे आग रहें.