Gujarat Assembly Election 2022: ईसूदान गढ़वी होंगे गुजरात में AAP सीएम कैंडीडेट, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनावों में ईसूदान गढ़वी (Isudhan Gadhvi) आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडीडेट का चेहरा होंगे. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसका ऐलान कर दिया है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. आम आदमी पार्टी ने इन विधानसभा चुनावों में अपने मुख्यमंत्री पद के दावेदार का ऐलान कर दिया है. इन चुनावों में ईसूदान गढ़वी (Isudhan Gadhvi) AAP की तरफ से सीएम कैंडीडेट होंगे. आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसका ऐलान कर दिया है. AAP इस बार गुजरात में अपनी दावेदारी को साबित करने में पूरी कोशिश कर रही है.
दो चरणों में होंगे गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022)
चुनाव आयोग ने एक दिन पहले गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2 चरणों में होंगे. पहला चरण 1 दिसंबर और दूसरा चरण 5 दिसंबर को होगा. गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मतदाता 1 और 5 दिसंबर को मतदान करेंगे. वहीं 8 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के नतीजे आएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इतनी सीटों पर होगा मतदान
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जानकारी दी कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 182 सीटों पर 4.9 करोड़ से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 51000 से ज्यादा मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से 34000 से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हैं.