GSEB SSC Result 2020: बिहार बोर्ड के बाद अब जल्द ही गुजरात बोर्ड भी 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी करेगा. GSEB SSC के एग्जाम 5 मार्च से 17 मार्च, 2020 तक आयोजित किए गए थे. GSEB का रिजल्ट मई के अंत तक जारी हो सकता है. फिलहाल बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी करने की कोई भी अधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है,

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल साइट पर चेक कर पाएंगे रिजल्ट 

बोर्ड ने हालांकि अभी तक GSEB दसवीं का रिजल्ट जारी करने के लिए कोई आधिकारिक तारीख जारी नहीं की है, लेकिन 31 मई तक रिजल्ट आने की उम्मीद की जा रही है. स्टूडेंट्स अधिकारिक साइट  gseb.org पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. 

GSEB Gujarat Board SSC 10th Result 2020: इस तरह से चेक कर सकेंगे रिजल्ट 

  • स्टूडेंट्स को ऑफिशियल साइट www.gseb.org पर जाना होगा. 
  • अब ‘Class 10th SSC Results 2020’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना रल नंबर एंटर करें.
  • इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें. 
  • अब आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा. 

पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट 

बता दें पिछले साल GSEB SSC के एग्जाम में लगभग 66.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इसमें से 62.83 फीसदी लड़के पास हुए थे और 72.64 फीसदी लड़कियां पास हुई थी. पिछली साल यहां पर लड़कियो ने बाजी मारी थी. इसके अलावा गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण व लॉकडाउन के चलते कक्षा पहली से 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कोरोना वायरस के कारण रिजल्ट में हो रही देरी 

इस साल कई परीक्षाओं की तारीखें और रिजल्ट पर कोरोनावायरस का असर पड़ा है. इस परीक्षा के रिजल्ट में हो रही देरी की वजह भी यही महामारी है. इस साल लगभग 11 लाख उम्मीदवार एसएससी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जो राज्य भर के 1548 केंद्रों में किया गया था.