उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि भारत को 5000 अरब डालर की इकोनॉमी बनाने में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका होगी. योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘दूसरी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में कहा, 'देश को 5000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने तथा दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका होगी.' उन्होंने ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने इस वर्ष निर्यात में अब तक की सबसे अधिक 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी आदित्यनाथ ने कहा, '65000 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश के 3 लाख युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है.' इन परियोजनाओं का शिलान्यास केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया. इस मौके पर अमित शाह ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के लगभग 20 जिलों में डेयरी बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. औद्योगिक क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में कई सारे काम हुए हैं, लेकिन एक जिला-एक उत्पाद की योजना सबसे बेहतर योजनाओं में से एक है. यहां परंपरागत रूप से कई उद्योग पहले से विद्यमान थे. हमारी सरकार ने एक साल के अंदर 80 जिलों के 1-1 उद्योगों को सभी सुविधाएं दी.'

लाइव टीवी देखें: 

 

औद्योगिक निवेश के दूसरे चरण ‘दूसरी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में 65 हजार करोड़ रुपये की 250 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया. उत्तर प्रदेश की पहली इन्वेस्टर्स समिट के दौरान राज्य में निवेश के लिये 4.68 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए थे. उन्हीं में से इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया.

ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी—2 के लिये विभिन्न उद्योगों पर आधारित समूह चर्चा की जाएगी. इसमें राज्य सरकार के मंत्री शामिल होंगे. इन सत्रों में मिलने वाले सुझाव और सिफारिशों पर तेजी से अमल सुनिश्चित किया जायेगा.