कूनो नेशनल पार्क में चीतों को देखने का शानदार मौका, सिर्फ पूरा करना होगा पीएम नरेंद्र मोदी का ये काम
Chance to meet Cheetahs at Kuno National Park: देश का कोई भी आम आदमी फिलहाल कूनो नेशनल पार्क में चीतों को नहीं देख सकता है. लेकिन आपके पास इन चीतों को सबसे पहले देखने का खास मौका है.
Chance to meet Cheetahs at Kuno National Park: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारत में 8 चीते लाए गए. ये चीते एक खास विमान में सवार होकर नामीबिया से मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में लाए गए, जिन्हें खुद प्रधानमंत्री ने छोड़ा था. बताते चलें कि भारत में चीते की प्रजाति विलुप्त हो गई थी, जिसे एक बार फिर से अस्तित्व में लाने के लिए नामीबिया से 8 चीतों को भारत लाया गया था. फिलहाल, देश का कोई भी आम आदमी कूनो नेशनल पार्क में चीतों को नहीं देख सकता है. लेकिन आपके पास इन चीतों को सबसे पहले देखने का खास मौका है. जी हां, दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को अपने 'मन की बात' में चीतों के लिए नाम सुझाने का आग्रह किया था.
26 अक्टूबर तक भेज सकते हैं चीतों के नाम
चीतों के लिए नाम सुझाने वाले कुछ चुनिंदा लोगों को कूनो नेशनल पार्क में चीतों को देखने के लिए एक शानदार और यादगार ट्रिप जीतने का मौका मिल सकता है. अगर आप भी कूनो नेशनल पार्क में सबसे पहले चीतों को देखना चाहते हैं तो 26 अक्टूबर, 2022 से पहले चीतों के नाम भेज सकते हैं. बताते चलें कि नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में 3 नर और 5 मादा चीते हैं. चीतों के लिए नाम सुझाने के इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको माई गव की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mygov.in/cheetahnames/ पर जाकर सबसे पहले लॉगिन करना होगा.
आम लोगों को कब मिलेगा चीतों को देखने का मौका
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में रह रहे चीतों को देखने के लिए आम लोगों को अभी कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल, ये चीतों हजारों किलोमीटर का सफर तय करके एक नई जगह पर आए हैं. ऐसे में इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क को अच्छे से समझने और इसे अपना घर बनाने में समय लग सकता है. जब ये चीते कूनो नेशनल पार्क के माहौल में अच्छी तरह से ढल जाएंगे तो निश्चित रूप से देश-विदेश के आम लोग यहां आकर चीतों को देख पाएंगे. लेकिन इन सबके लिए कुछ महीने लगने तय हैं.