सरकार भारत ब्रांड के सहारे Essential Commodities के दाम नियंत्रित रखने की कोशिश कर रही है. केंद्र सरकार की योजना त्योहारों से पहले देशभर में ज्यादा खपत वाले एरिया में सप्लाई बढ़ाने की है, जिससे कीमत नियंत्रण में रहे. भारत ब्रांड के तहत सरकार आटा, दाल, चावल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहती है जिससे जनता को कोई दिक्कत ना हो.

रीटेल चेन पर भी होगा उपलब्ध

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत ब्रांड के प्रोडक्ट्स कॉपरेटिव के साथ ही सभी बिग चेन रीटेल पर भी उपलब्ध होगा. जमाखोरों पर नकेल के लिए राज्यों से विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. आने वाले समय में किसी कमोडिटी की कीमत बढ़ने पर सरकार भारत ब्रांड के तहत उस कमोडिटी की बिक्री करेगी. योजना में खाद्य तेल और अन्य आवश्यक वस्तुओं को लेकर चर्चा जारी है.

3 एजेंसियों की मदद से होती है बिक्री

सरकार 3 एजेंसियों - नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नेफेड), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ) और केंद्रीय भंडार के माध्यम से भारत आटा और चावल की खुदरा बिक्री कर रही है. सरकार ने कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए पिछले साल नवंबर से 'भारत आटा' की खुदरा बिक्री शुरू की, जबकि 'भारत चावल' की बिक्री 6 फरवरी से शुरू हुई. राज्य संचालित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) इन एजेंसियों को खुदरा उद्देश्यों के लिए अनाज उपलब्ध करा रहा है.