पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने बढ़ाईं मुश्किलें, टैक्स घटाने समेत जल्द नीतिगत फैसले कर सकती है सरकार
Petrol-Diesel Prices: आम आदमी को राहत देने के लिए सरकार टैक्स की दरों में कटौती करने पर भी विचार कर रही है.
(Image: Reuters)
(Image: Reuters)
Petrol-Diesel Prices: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) की पेट्रोल-डीजल पर अंडर रिकवरी 25 रुपये प्रति लीटर तक हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, इस हालात से निबटने के लिए सरकार जल्द ही कोई अहम नीतिगत फैसला कर सकती है. इसके साथ ही सरकार का फोकस अल्टरनेटिव फ्यूल पर तेजी से काम कर रही है. आम आदमी को राहत देने के लिए सरकार टैक्स की दरों में कटौती करने पर भी विचार कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक, दुनियाभर में तेल के दाम दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. OMCs की अंडर रिकवरी पेट्रोल पर 9-11 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 23-25 रुपये प्रति लीटर हो गई है. ऐसे में अगर लंबे समय तक दाम नहीं बढ़ाया गया, तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर आर्थिक दबाव बढ़ जाएगा.
अनाज से एथेनॉल बनाने की तैयारी
पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता को कम करने के लिए सरकार वैकल्पिक ईंधन (Alternative Fuel) पर तेजी से काम कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुतााबिक, शुगर के साथ अनाज से एथेनॉल (Ethanol) को भी बढ़ाने की योजना है.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
टैक्स घटाने पर भी विचार
सूत्रों के मुताबिक, सरकार टैक्स घटाने, Excise में कटौती, राज्यों से VAT कम करने समेत कई ऑप्शन पर विचार कर रही है. जिससे कि आम आदमी को तेल की महंगाई से बचाया जा सके. इसके साथ ही सरकार की ओर से जल्द ही किसी नए नीतिगत कदम की घोषणा की जा सकती है. हालांकि, तेल कंपनियों पर बढ़ते दबाव के चलते तेल के दाम खासकर डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है.
07:27 AM IST