LPG के बाद Petrol- Diesel होगा सस्ता? महंगाई के खिलाफ सरकार तैयार कर रही एक और एक्शन प्लान
Petrol- Diesel Price Revision: OMCs के लिए दो अच्छी तिमाही के बाद उन्हें पेट्रोल-डीजल पर नुकसान की बजाय फायदा हो रहा है. ऐसे में कंपनियां ग्राहकों को भी भी फायदा पहुंचा सकती हैं.
Petrol- Diesel Price Revision: महंगाई को काबू में करने के लिए केंद्र सरकार लगातार कदम उठाए जा रही है. घरेलू, कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती के बाद अब सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम भी कम करने की तैयारी है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बड़ा फैसला ले सकती हैं. OMCs के लिए दो अच्छी तिमाही के बाद उन्हें पेट्रोल-डीजल पर नुकसान की बजाय फायदा हो रहा है. ऐसे में कंपनियां ग्राहकों को भी भी फायदा पहुंचा सकती हैं.
9 सितंबर को पेट्रोल पंप डीलर्स की बैठक
मिली जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप डीलर्स की 9 सितंबर को बैठक होगी. बैठक में डीलर्स कमीशन बढ़ाने पर चर्चा होगी. साथ ही इस डिमांड के साथ चिट्ठी भी लिखेंगे कि OMCs पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई रिवीजन हो तो पहले जानकारी दें. वहीं, इन्वेंट्री को लेकर स्पष्ट हो भुगतान मॉडल बनाया जाए.
दूसरी ओर, कंसोर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स (CIPD) ने भी पेट्रोलियम मंत्री को भी लेटर लिखा है. उनकी डिमांड है कि पेट्रोल-डीजल की दरों में बदलाव की सूचना दी जाए. साथ ही सरकार डीलर कमिशन बढ़ाने के लिए OMCs को निर्देश दे.
घरेलू, कॉमर्शियल LPG सिलेंडर हुए सस्ते
पिछले महीने सरकार और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतों में कमी का ऐलान किया है. घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये प्रति की कटौती की. वहीं, 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 157.5 की कटौती की गई है. नई कीमत 1 सितंबर 2023 से लागू हो गई. बता दें, एलपीजी में कटौती के बाद उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को 400 रुपये का फायदा होगा क्योंकि उन्हें 200 रुपये की सब्सिडी पहले से ही दी जा रही थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें