अच्छी खबर : इन बैंक खातों में जमा होंगे ढाई-ढाई हजार रुपए, सरकार ने किया ऐलान
सरकार ने चाय बागानों में काम करने वाले 7 लाख से अधिक श्रमिकों के बैंक खातों में ढाई-ढाई हजार रुपये जमा करने के फैसले की घोषणा की.
यह राशि उन जनधन खातों में जमा कराई जाएगी जो दो साल पहले नोटबंदी के ठीक बाद खोले गए हैं. (फाइल फोटो)
यह राशि उन जनधन खातों में जमा कराई जाएगी जो दो साल पहले नोटबंदी के ठीक बाद खोले गए हैं. (फाइल फोटो)
असम में राज्य सरकार ने चाय बागानों में काम करने वाले 7 लाख से अधिक श्रमिकों के बैंक खातों में ढाई-ढाई हजार रुपये जमा करने के फैसले की घोषणा की. यह राशि उन खातों में जमा कराई जाएगी जो दो साल पहले नोटबंदी के ठीक बाद खोले गए हैं. सरकार ने बजट 2017-18 में ऐसे खातों में प्रोत्साहन के रूप में 5000 रुपये जमा कराने की घोषणा की थी. यह उसकी दूसरी किश्त है.
असम के वित्त मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने कहा, ‘सरकार ने इस योजना के दूसरे भाग को जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पहले बार के सभी लाभार्थियों को उनके बैंक खातों में 12 जनवारी 2019 को दूसरे हिस्से की राशि मिल जाएगी.’
असम सरकार ने पहले चरण में 26 जिलों में 752 बागानों के 7,21,485 श्रमिकों के खाते में 2500-2500 रुपये जमा कराए थे. पहले चरण में इस योजना पर 182 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को उस समय चलन में रहे 1000 और 500 के नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की थी.
एजेंसी इनपुट के साथ
09:07 AM IST