One Nation One Ration card: सरकार ने शुरू किया "राशन कार्ड मित्र" पोर्टल, जाने कैसे मिलेगा फायदा
केन्द्र सरकार (central government) की फ्री राशन सुविधा (free ration facility) का लाभ देश में करोड़ों लोग ले रहे हैं. अब यह सुविधा और भी आसान हो गई है.
केन्द्र सरकार (central government) की फ्री राशन सुविधा (free ration facility) का लाभ देश में करोड़ों लोग ले रहे हैं. अब यह सुविधा और भी आसान हो गई है. इसकी जानकारी खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने दी. उनके अनुसार, "राशन कार्ड मित्र" पोर्टल पर सभी जानकारी होगी. इससे उन लोगों के लिए राशन कार्ड और उससे जुड़ी सुविधा लेना आसान हो जाएगा, जो काम के कारण दूसरी शहर में रहते हैं.
11 राज्यों में शुरु की जा रही योजना
ये एक Common Application Software है . इसकी शुरुआत पहले चरण में 11 राज्यों के साथ शुरू किया जा रहा है. आज से ये पोर्टल असम, गोआ, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र में शुरू हो जाएगा. साल के अंत तक यह सभी राज्यों में शुरू किया जाएगा.
Ration Mitra App क्या है ?Ration Mitra सरकार द्वारा शुरू किया गया एक Application है. इस Application की शुरुआत सरकार ने राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के साथ मिलकर राज्य के गरीब नागरिकों की सुविधा के लिए की है. इस Application को राज्य के नागरिक अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके स्वयं को Ration Card के लिए पंजीकृत कर सकते हैं.
वन नेशन, वन कार्डभारत के नागरिकों को देशभर में राशन की सुविधा मुहैया करवाने के लिए सरकार ने वन नेशन वन कार्ड की शुरुआत की गई. सरकार ने इस योजना को अगस्त 2019 में शुरू किया गया था. सभी राशन कार्ड धारक इस के ज़रिए से देश की किसी भी फेयर प्राइस शॉप से राशन खरीद सकते हैं. इस योजना को चलाने के लिए पीडीएस नेटवर्क को डिजिटल किया गया है. पीडीएस नेटवर्क डिजिटल करने के लिए कार्ड धारक के राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा गया है.
एक देश एक राशन कार्ड योजना के लाभएक देश एक राशन कार्ड योजना का सबसे बड़ा लाभ ये है, कि अब देश के किसी भी राशन दुकान से राशन प्राप्त किया जा सकेगा. इससे गरीब मजदूर परिवार जो अन्य शहरों में काम की तलाश में जाते है, उन्हें उसी शहर में राशन मिल पायेगा. अब राशन प्राप्त करने के लिए उन्हें हर महीने अपने घर आने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
इसके अलावा राशन कार्ड से आधार लिंक होने से फर्जी और अपात्र राशन कार्ड धारकों को हटाया जा सकेगा.आपका राशन कार्ड आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है. इसलिए आपका राशन कार्ड ऑटोमैटिक इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पब्लिक डिस्टीब्यूशन सिस्टम (impds.nic.in) में जुड़ जाएगा. इसके बाद आप देश के किसी भी राशन दुकान से अपना राशन प्राप्त कर सकेंगे.
Ration Mitra App कैसे डाउनलोड करें.- स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर में जाकर Ration Mitra App डाउनलोड करें.
- ऐप Install होने के बाद Open के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने Ration Mitra App का पेज ओपन हो जाएगा.
Ration Mitra पोर्टल के लाभ
- इसके माध्यम से लोगो को राशन कार्ड पात्रता पर्ची प्रदान की जाती है.
- Ration Mitra पोर्टल पर ऑनलाइन पर्ची प्रिंट की जा सकती है.
- आपके परिवार में कितने लोग राशन पर्ची में रजिस्टर्ड है देख सकते हैं.
- परिवार को कितना अनाज मिला चेक कर सकते हैं.
- राशन में कितने लोगो का आधार जुड़ा हुआ देख सकते हैं.
- आपके राशन डीलर की जानकारी भी यहां होती है.