Covid-19 Vaccine: सरकार का दावा, 5 महीने में 216 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज़ कराएंगे उपलब्ध
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार चल रही है. ऐसे में वैक्सीन अपडेट को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने दावा किया है कि अगस्त से लेकर दिसंबर के बीच में कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की 216 करोड़ डोज़ तैयार की जाएंगी.
Covid-19 Vaccine: सरकार का दावा, 5 महीने में 216 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज़ कराएंगे उपलब्ध
Covid-19 Vaccine: सरकार का दावा, 5 महीने में 216 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज़ कराएंगे उपलब्ध
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार चल रही है. ऐसे में वैक्सीन अपडेट को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने दावा किया है कि अगस्त से लेकर दिसंबर के बीच में कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की 216 करोड़ डोज़ तैयार की जाएंगी.
UPDATE on Vaccines
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) May 13, 2021
1. Over 216 crore doses of vaccines will be manufactured in India between August-December - for India and for Indians.
2. Any vaccine that is approved by FDA, WHO can come to India & import license will be granted within 1-2 days; No import license pending. pic.twitter.com/fY5g4nEwer
1-2 दिन में मिलेगा इंपोर्ट लाइसेंस (Import license will be given in 1-2 days)
प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने अपने उसी ट्वीट में ये भी कहा कि, 'WHO (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन) या FDA (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) की तरफ से मान्यता प्राप्त कोई भी वैक्सीन भारत आती है तो उसे 1-2 दिन के भीतर ही इंपोर्ट लाइसेंस दिया जाएगा. कोई इंपोर्ट लाइसेंस पेंडिंग नहीं रहेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन वैक्सीन की इतनी डोज कराई जाएंगी उपलब्ध (Such doses of these vaccines will be provided)
केंद्रीय मंत्री ने इस अपडेट के साथ एक टेबल को भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने ये बताया कि अगस्त से दिसंबर के बीच कौन सी वैक्सीन की कितनी डोज़ तैयार की जाएगी. जारी की गई टेबल में सबसे पहले कोविशील्ड (Covidhield) वैक्सीन का नाम है, जिसके 74 करोड़ डोज उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही 55 करोड़ डोज कोवैक्सिन के और 20 करोड़ नोवावैक्स के.
बता दें इन दिनों कोविशील्ड (Covidhield) और कोवैक्सिन (Covaxin) देश में पहले से ही लोगों को लगाई जा रही है. साथ ही हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, रूस की वैक्सीन स्पुतनिक वी (Sputnik V) को अगले सप्ताह की शुरूआत में देश भर के बाजारों में उतार दिया जाएगा. इसकी कीमत भारत में एक व्यक्ति को करीब 1,000 रुपए की पड़ेगी. इसके अलावा बाकि की वैक्सीन के बनते ही सरकार उसकी भी घोषणा जल्द करेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
08:31 PM IST