इंटरनेशल मार्केट में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के कारण भारत सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में 2.5 रुपये की कटौती करके जो राहत दी थी, वह राहत अब खत्म हो गई है. तेल की कीमतें पुराने स्तर को ही छूने लगी हैं. केंद्र सरकार एक बार फिर से तेल की कीमतों में कटौती करने की प्लानिंग कर रही है, लेकिन इस बार यह कटौती 2.5 रुपये नहीं बल्कि 5 रुपये के आसपास की होगी.
 
धट सकते हैं पेट्रोल के दाम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार की इस नई योजना के तहत इस बार पट्रोल के रेट 3 से 4 रुपये प्रति लीटर तक कम हो जाएंगे. सरकार ने पेट्रोल में एथेनॉल की मिलावट 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का फैसला लिया है. पेट्रोल में एथेनॉल के मिलाने से तेल की कीमतों पर असर पड़ेगा और एक लीटर पेट्रोल पर कम से कम 4 रुपये तक की राहत मिलेगी.
 

 
हालांकि सरकार ने पेट्रोल में एथेनॉल की मात्रा को दोगुना करने का लक्ष्य 2030 के लिए तय किया था, लेकिन तेल की बढ़ती कीमतों के चलते सरकार को यह कदम जल्द ही उठाना पड़ रहा है.