बड़ी खबर! सरकार ने Broken Rice, ऑर्गेनिक नॉन बासमती राइस के एक्सपोर्ट पर लगी रोक हटाई
Broken Rice Export: सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से सितंबर की शुरुआत में ब्रोकन राइस के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया था.
Broken Rice Export: सरकार ने घरेलू सप्लाई बढ़ने से कीमतों के नरम पड़ने के बाद टूटे चावल (Broken Rice) सहित ऑर्गेनिक नॉन-बासमती चावल (Organic Non-Basmati Rice) के एक्सपोर्ट से प्रतिबंध हटा लिया है. सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से सितंबर की शुरुआत में ब्रोकन राइस के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद नॉन-बासमती चावल (Non-Basmati Rice) के एक्सपोर्ट पर 20% का शुल्क लगाया गया, जिसका उद्देश्य खुदरा बाजारों में कीमतों के बढ़ने के बाद इनकी घरेलू आपूर्ति को बढ़ाना था.
Broken Rice का किया जा सकता है एक्सपोर्ट
एक नोटिफिकेशन में, विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने कहा कि ऑर्गेनिक नॉन- बासमती ब्रोकन राइस सहित ऑर्गेनिक नॉन-बासमती चावल का निर्यात अब सितंबर में लागू प्रतिबंध से पहले के नियमों द्वारा प्रशासित होगा.
ये भी पढ़ें- SBI म्यूचुअल फंड का नया प्लान, 5000 रुपये से करें शुरुआत, 5 दिसंबर को बंद होगा NFO
GeM पर 8 महीने में ₹1 लाख करोड़ के पार पहुंची खरीद, रजिस्ट्रेशन कराकर आप भी कर सकते हैं कमाई, जानें पूरा प्रोसेस
ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विजय सेतिया ने कहा कि ऑर्गेनिक बासमती और नॉन-बासमती चावल का निर्यात पिछले 4-5 वर्षों में तेजी से बढ़ रहा था और सरकार ने प्रतिबंध हटाने के लिए सही कदम उठाया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें