शोध करने वाले छात्रों को मिलेगी बढ़ी हुई फैलोशिप राशि, जानिए क्या हुए बदलाव
देश में शोध के माहौल को और प्रोत्साहित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शोध करने वाले छात्रों को मिलने वाली फेलोशिप की राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है. सरकार ने JRF (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) और SRF (सीनियर रिसर्च फेलोशिप) को फैलोशिप के तहत मिलने वाली राशि में वृद्धि करने की घोषणा की है.
देश में शोध के माहौल को और प्रोत्साहित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शोध करने वाले छात्रों को मिलने वाली फेलोशिप की राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है. सरकार ने JRF (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) और SRF (सीनियर रिसर्च फेलोशिप) को फैलोशिप के तहत मिलने वाली राशि में वृद्धि करने की घोषणा की है.
इन्हें मिल सकेगा लाभ
फैलोशिप में वद्धि करने के सरकार के इस निर्णय से सोशल साइंसेज, विज्ञान और ह्यूमैनिटीज के क्षेत्र में (UGC-NET) में जेआरएफ या एसआरएफ के छात्रों को इसका लाभ मिल सकेगा.
फैलोशिप के तहत मिलने वाली राशि इनती बढ़ेगी
जेआरएफ के तहत पहले शोधाार्थियों को फैलोशिप की राशि 25000 रुपये प्रति माह मिलती थी. इसे बढ़ा कर 31000 रुपये कर दिया गया है. वहीं एसआरएफ के तहत पहले फैलोशिप की राशि 28000 रुपये प्रति माह मिलती थी. अब इसे बढ़ा कर 35000 रुपये कर दिया गया है.
इन बातों का रखें ध्यान
फेलोशिप के तहत बढ़ाई गई राशि की व्यवस्था 01 जनवरी 2019 से लागू होगी.
UGC की 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत JRF पर अन्य नियम व शर्तें लागू होंगी
HRD मंत्रालय के नियमों के अनुसार शोध छात्रों को 8%, 16% और 24% की संशोधित दरों पर कार्यस्थल के अनुसार HRA मिलेगा.