Zee Business Exclusive: ड्रोन PLI स्कीम के लिए चयनित नामों को सरकार समय से पहले जारी कर सकती है. ड्रोन और कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए पीएलआई (Production Linked Incentive) स्कीम को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ड्रोन PLI के दूसरे विंडो में 50 से ज्यादा एलिजिबिल कंपनियों ने एप्लीकेशन दी है. सूत्रों ने जी बिजनेस को ये एक्सक्लूसिव जानकारी दी. सरकार ने 30 जून तक नामों की घोषणा करने का टाइमलाइन रखा है, लेकिन 15-18 जून तक एलान हो सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि 20 मई को एप्लीकेशन की आखिरी तारीख थी. सूत्रों ने बताया कि इसके लिए  भारत डायनेमिक्स, इन्फोएज, जोमैटो, जेन टेक्नोलॉजीज, डीसीएम श्रीराम ने आवेदन दिया है. 

इन कंपनियों ने भी किया है आवेदन

वहीं एचएएल, धानुका एग्री, सोलर इंडिया, बेल ने भी एप्लीकेशन दिया है. आपको बता दें कि Paras Aerospace और Adani Elbit को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. यही नहीं सूत्रों के मुताबिक टाटा, महिंद्रा ग्रुप समेत कई कंपनियां ज्वाइंट वेंचर में भी आवेदन कर रही हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ड्रोन PLI को अच्छा रिस्पॉन्स

ड्रोन PLI के लिए बंपर रिस्पॉन्स मिला है. दूसरी विंडों में 12 महीने के रिजल्ट के साथ 50 से ज्यादा कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई हैं. दरअसल जो पहली लिस्ट जारी हुई थी उसमें कई कंपनियां अपना पूरा Financial नहीं दे पाईं थी, इसलिए दोबारा विंडो खोली गई है. इन कंपनियों का टर्नओवर 250% से ज्यादा हो चुका है. इस बार 20 से भी ज्यादा कंपनियां क्वालिफाई कर सकती हैं.

आपको बता दें कि 4 मई तक सबके रिजल्ट आ जाते हैं. इसलिए Eligible Companies का पता करना आसान हो गया. क्योंकि उनकी जीएसटी फाइलिंग, ऑडिट के रिजल्ट उपलब्ध हैं. ड्रोन को लेकर लिए सरकार की पॉलिसी का काफी अच्छा असर हुआ है. इसलिए ऐसी बड़ी कंपनियां इसके लिए आवेदन कर रही हैं.