अच्छी खबर: पेट्रोल हो सकता है सस्ता, देश में शुरू हुआ 'क्लीन फ्यूल' का उत्पादन
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के मथुरा स्थित तेलशोधक कारखाने से देश में सबसे पहले 10 फीसदी एथेनॉल (Ethanol) मिश्रित पेट्रोल का भी उत्पादन प्रारम्भ कर दिया है.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के मथुरा स्थित तेलशोधक कारखाने से देश में सबसे पहले 10 फीसदी एथेनॉल (Ethanol) मिश्रित पेट्रोल का भी उत्पादन प्रारम्भ कर दिया है. सरकार लंबे समय से किसानों को उनकी उपज के बेहतर दाम उपलब्ध कराने और पेट्रोल चालित वाहनों में भी ‘क्लीन फ्यूल’ शुरुआत करने के प्रयास कर रही थी.
जानकारों की मानें तो क्लीन फ्यूल से पहला फायदा यह होगा कि इससे पेट्रोल की कीमतों में कमी आएगी. दूसरे एथेनॉल की मांग बढ़ने से चीनी मिलों का कारोबार बढ़ेगा. इससे चीनी मिल किसानों का बकाया भुगतान समय पर कर पाएंगी.
मथुरा रिफाइनरी के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन मैनेजर सदरुद्दीन खान ने बताया, ‘मथुरा रिफाइनरी ने रविवार को एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल का सफलतापूर्वक उत्पादन कर पहला बैच मथुरा मार्केटिंग टर्मिनल को सौंपा. मार्केटिंग टर्मिनल द्वारा इस उत्पाद को बाजार तक पहुंचाया जाएगा. रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एलडब्ल्यू खोंगवीर ने पम्प का बटन दबाकर पहले बैच की सप्लाई की शुरुआत की.
उन्होंने बताया, ‘‘एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल के उत्पादन व भण्डारण के लिए रिफाइनरी में लगभग 7 करोड़ की लागत से दो नए स्टोरेज टैंक, ट्रांसफर पम्प आदि तैयार किए गए हैं. मथुरा रिफाइनरी ने सरकार की नीतियों का पालन करते हुए एथेनॉल के उपयोग को अपनाया है जिससे हम ‘क्लीन फ्यूल’ को बढ़ावा दिया जाएगा और फॉसिल फ्यूल पर निर्भारता कम की जाएगी.’’
एजेंसी इनपुट के साथ