New Electric Bus launch: दिल्ली वासियों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली वासियों को प्रदूषण और ट्रैफिक के मोर्च पर राहत मिलने की खबर है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने DTC के बेड़े में 97 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने DTC में 97 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दे दी है और डीटीसी के बेड़े में नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने का ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत इस कार्यक्रम में शामिल रहे.  

250 इलेक्ट्रिक बस दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इन 97 बसों को लॉन्च करने के बाद दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाली कुल बसों की संख्या 250 हो जाएगी. दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि दिल्ली के डीटीसी में लगातार इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जा रहा है. 

इसके अलावा कैलाश गहलोत ने ये भी जानकारी दी कि दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें 28 लाख करोड़ तक चल चुकी हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम का विजन है कि दिल्ली को ईवी कैपिटल बनाना है और उसकी शुरुआत हो चुकी है. 

60 हजार से ज्यादा व्हीकल कर रहे काम

दिल्ली की इलेक्ट्रिक व्हीलक पॉलिसी के 2 साल के अंदर 60 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल दिल्ली की सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने 1500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर दे रखा है. 2023 के अंत तक ये बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी.