Monsoon 2022: केरल में दस्तक- आ गया बारिश का सीजन, जानिए अब आपके शहर में कब बरसेंगे बादल
उत्तर भारत के कुछ राज्यों में फिलहाल हीट वेव से राहत है. इसी बीच मौसम विभाग ने Monsoon को लेकर गुड न्यूज दी है. मॉनसून (Monsoon) को लेकर मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है. आमतौर पर Monsoon केरल 1 जून तक पहुंचता है. लेकिन इस बार 29 मई को ही मानसून ने केरल में अपनी दस्तक दे दी है
चिलचिलाती गर्मी से देश के कई हिस्से बेहाल हैं. लेकिन अब जल्द ही देशवासियों को तपती गर्मी और लू से राहत मिल सकती है. जहां कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान और बारिश देखने के लिए मिल रही है, वहीं इस बीच दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज, 29 मई को केरल में दस्तक दे चुका है मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि इसकी शुरुआत की सामान्य तारीख 1 जून है. बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपनी सामान्य तिथि से तीन दिन पहले केरल में दस्तक दे चुका है
Monsoon को लेकर क्या कहता है मौसम विभाग
मॉनसून (Monsoon) को लेकर मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है. आमतौर पर Monsoon केरल 1 जून तक पहुंचता है. लेकिन इस बार 29 मई को ही मानसून ने केरल में अपनी दस्तक दे दी है. बता दें कि मॉनसून के आने से पहले ही केरल के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
प्रमुख शहरों का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में आज हल्के बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. आगामी एक- दो दिनों में दिल्ली में बारिश की संभावना है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम 24 डिग्री, अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम 41 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.
भोपाल में नयूनतम 27.0 और अधिकतम 40.0 डिग्री, चंडीगढ़ में न्यूनतम 27.0 और अधिकतम 39.0 डिग्री और जयपुर में न्यूनतम 30.0 डिग्री अधिकतम 42.0 डिग्री तक रहने की संभावना है.