सोना लगातार महंगा होता जा रहा है. सोना आम आदमी की पहुंच से दूर हो रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके जूते से लेकर घड़ी और कपड़ों में जोड़ा जड़ा है. यह शख्स अपने शरीर पर 5 किलो सोना पहनकर निकलता है. सोने के इस शौक के कारण लोग इसे गोल्डमैन कहते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बात हो रही हो पुणे के प्रशांत सपकाल की. प्रशांत पेशे से एक बिल्डर हैं. उन्हें बिल्डिंग बनाने के साथ-साथ सोना पहनने का भी शौक है. प्रशांत बताते हैं कि उन्हें वह जो सोना पहनते हैं, वह सारा उनकी मेहनत की कमाई से खरीदा गया है. प्रशांत को गाड़ियों का भी शौक है. 

सोने के शौक की बात करें तो प्रशांत के जूते सोने के बने हुए हैं. वह सोने की घड़ी पहनता है. गले में मोटी-मोटी कई चेन पहनता है. उंगलियों में सोने की अंगूठियां, यहां तक की उसके कपड़ों में भी सोना जड़ा रहता है. जिस फोन से वह बात करते हैं उस पर भी सोने का कवर चढ़ा हुआ है.

कुल मिलाकर पंजों से लेकर चोटी तक, हर जगह सोना ही सोना. प्रशांत अपने शरीर पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सोना पहकर निकलते हैं. 

ऐसा नहीं है कि इतने महंगे गहने पहकर निकलने के बाद प्रशांत अपनी सुरक्षा का इंतजाम नहीं करते. वह अपने साथ हमेशा 8 बाउंसर रखते हैं. कहीं भी जाते जाते हैं बाउंसर की सुरक्षा में जाते हैं.

सोने के प्रति इतने लगाव के पीछे प्रशांत बताते हैं कि उन्हें गाना सुनने का शौक है. और वह बप्पी लहरी को सुना करते थे. बप्पी लहरी भी सोने के शौकीन रहे हैं. अपने पसंदीदा गायक के सोने के शौक से प्रशांत प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके और उन्हें भी सोना पहने के शौक लग गया. प्रशांत कहते हैं कि अभी वह 5 किलो सोना पहनते हैं, लेकिन इसे और बढ़ाना चाहते हैं. वह जल्द ही अपने शरीर पर सोने की मात्रा 7-8 किलो करने का प्रोग्राम बना रहे हैं.