Goa Panchayat Election Results 2022: इस हफ्ते की शुरुआत में हुए गोवा पंचायत चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह हो गई. इसमें 5000 से अधिक कैंडीडेट्स के भाग्य का फैसला होना है. गोवा के तालुकों के 21 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है. गोवा में 186 पंचायत निकायों के लिए बुधवार को मतदान हुआ. यह चुनाव किसी पार्टी के सिंबल पर नहीं लड़ा गया है और वोट बैलेट पेपर के माध्यम से हुए हैं. 1,464 वार्डों में कुल 5,038 उम्मीदवार मैदान में थे.

गोवा पंचायत चुनाव में 89.30 फीसदी मतदान हुआ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चुनाव के नतीजे सुबह नौ बजे से आने शुरू हो जाएंगे. पंचायत चुनाव में 78.70 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें कुल 6,26,496 मतदाताओं ने मतदान किया.

यहां हुआ सबसे अधिक वोटिंग

उत्तरी गोवा में जहां 81.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, वहीं दक्षिण गोवा में 76.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उत्तरी गोवा के सत्तारी तालुका में सबसे अधिक 89.30 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दक्षिण गोवा के सालसेट तालुका में सबसे कम मतदान हुआ.