नए साल (New Year 2020) की दस्तक के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. नए साल का अपने-अपने अंदाज से आगाज करने के लिए लोगों ने प्लान भी तैयार कर लिए हैं और बहुत से लोगों की बुकिंग भी हो चुकी है. लेकिन अगर आप इस बार नया साल का जश्न गोवा (Goa) में मनाने का प्लान कर रहे हैं तो वहां संभल कर रहना होगा. क्योंकि नए साल पर होने वाले जश्न और कार्यक्रमों के दौरान कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए राज्य सरकार (Goa Government) नए साल से गोवा में नया मोटर वाहन कानून लागू (Motor Vehicles Amendment Act) करने जा रही है. इसलिए गोवा में नए साल का जश्न तो मनाएं, लेकिन जरा संभल कर. क्योंकि कहीं रंग में भंग न पड़ जाए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोवा के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो (Mauvin Godinho) ने कहा कि राज्य सरकार जनवरी से लागू होने वाले संशोधित मोटर वाहन कानून के अनुरूप यातायात नियमों के उल्लंघन पर बढ़ा हुआ जुर्माना वसूल करेगी.

संसद ने इस साल जुलाई में मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक 2019 (Motor Vehicles (Amendment) Bill 2019) पारित किया था और इसके तहत बढ़ाया गया जुर्माना एक सितंबर से लागू होना था. कुछ राज्य यह कहते हुए इससे पीछे हट गए कि लोगों को बढ़े हुए जुर्माने से वाकिफ होने के लिए समय चाहिए.

देखें Zee Business LIVE TV

परिवहन मंत्री ने बताया कि गोवा में बढ़ा हुआ जुर्माना लागू करने में सड़कों की खराब स्थिति की वजह से विलंब हुआ है. गोवा में दिसंबर तक सड़कों की मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा. सड़कों की मरम्मत के बाद संशोधित मोटर वाहन कानून जनवरी से लागू हो जाएगा.