आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाने के लिए अब आपको किसी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है. अब आप आधार केंद्र पर मौजूद इंट्रोड्यूसर (Introducers) की मदद के जरिए भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं. आइये जानते हैं UIDAI की इस नई सुविधा के बारे में.
 
ऐसे बनवाएं बिना कागजात के आधार
आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) की उपयोगिता काफी बढ़ गई है. कई बार आवश्यक कागजात जैसे पहचान पत्र (ID), एड्रेस फ्रूफ (Address Proof) जैसे कागजात न होने से आधार कार्ड बनवाने में काफी मुश्किल होती है. इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बिना डॉक्यूमेंट्स आधार बनवाने की सुविधा दी है. इसके लिए आप इंट्रोड्यूसर (Intorducer) की मदद ले सकते हैं.
 
कोई भी बन सकता है इंट्रोड्यूसर
इंट्रोड्यूसर (Intorducer) वह व्यक्ति होता है जिसे रजिस्ट्रार के द्वारा वहां के ऐसे निवासियों को सत्यापित करने के लिए अधिकृत किया जाता है, जिनके पास आईडी या एड्रेस प्रूफ नहीं है. इंट्रोड्यूसर उसी व्यक्ति को बनाया जा सकता है जिसके पास खुद का आधार कार्ड हो. किसी आवेदक के साथ उसका पंजीकरण सेंटर पर मौजूद रहना आवश्यक है.
 
करना होता है ये काम
UIDAI की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, इंट्रोड्यूसर के लिए आवदेक के नाम सर्टिफिकेट जारी करना होता है. इसकी वैलिडिटी 3 महीने होती है. इंट्रोड्यूसर के लिए एनरोलमेंट फॉर्म पर साइन करना जरूरी होता
 
इस तरह भी बन सकता है आधार
आधार- अगर आपके पास पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ नहीं है तो भी वह आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है, इसके लिए आपका नाम राशनकार्ड में होना जरूरी है. आपके परिवार को कोई सदस्य जिसका पहले से आधार कार्ड बना हो वो भी आपका इंट्रोड्यूसर बन सकता है.