गाजियाबाद में एक बार फिर से मच्छर जनित बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही हैं, इसमें सबसे ज्यादा मामले डेंगू के देखने को मिल रहे हैं.अभी तक करीब डेंगू के मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच चुकि है. गुरुवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक 91 मरीजों की जांच में 13 वर्षीय किशोर समेत 9 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. कई जगह डेंगू के नए केस भी देखने को मिल रहे हैं जिसमें  प्रताप विहार, गोविंदपुर, इंदिरापुरम, आर्य नगर, सर्वोदय नगर व घूकना गांव शामिल हैं. इन जगहों पर डेंगू ने फिर से अपने पैर जमा लिए हैं. चलिए जान लेते हैं डेंगू के लेकर क्या अपडेट है साथ ही इससे बचने के लिए क्या उपाय अपनाए जा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने बढ़े मरीज 

मच्छर जनित बीमारियों में से एक डेंगू की संख्या गाजियाबाद में बढ़कर 600 हो चुकी है जिसमें ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 91 मरीजों की जांच की गई है, और उसमें भी 9 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. बढ़ते मामलों के देखते हुए सतर्कता बरतनी होगी. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि जुलाई से लेकर अब तक डेंगू के कुल 617 केस मिले हैं और साथ ही मलेरिया के 22 व स्क्रब टाइफस के 15 केस मिल चुके हैं.

सतर्कता के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

एक केस चिकनगुनिया का भी मिला है. 177 टीमों ने 132 क्षेत्रों के 4,564 घरों का सर्वे किया. इस दौरान 122 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर नष्ट कराया गया। दो लोग को नोटिस दिया गया है. 54 स्थानों पर कीटनाशक का छिड़काव कराया गया है। 75 क्षेत्रों में डेंगू व मलेरिया से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. 

बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके 

घरों में गंदा पानी को इकट्ठा न होने दें, कूलर का पानी हफ्ते में कम से कम दो बार जरुर बदलें.

फुल बाजू के कपड़े पहने. 

घर के खिड़की और दरवाजों के बंद रखें ताकी मच्छर अंदर न आ पाएं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें