GATE EXAM 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) ने गेट परीक्षा 2024 को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, इस परीक्षा के लिए कल से यानी 30 अगस्त से आवेदन शुरु हो जाएंगे. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं आवेदन- gate2024.iisc.ac.in दो शिफ्ट में होगी परीक्षा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार गेट 2024 की परीक्षा देश के 200 शहरों में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी. ये है महत्वपूर्ण तारीख 30 अगस्त-इस दिन से शुरु होंगे आवेदन. 29 सितंबर-ये आवेदन करने की लास्ट डेट है. इस दिन से कर सकते हैं आवेदन अगर आपके एडमिट कार्ड में किसी तरह की कोई गलती है तो 7 से 11 नवंबर तक अप्लाई कर सकते है. इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी किए जाएंगे. कितना लगेगा फीस इस परीक्षा के लिए अगर कोई एससी/एसटी या महिला आवेदन करती है तो उनको 900 रुपये फॉर्म फीस देना होगा. वहीं अगर आप जनरल कैंडिडेट हैं तो आपको 1800 रुपये देने होंगे. अगर आप 29 सितंबर यानी की लास्ट डेट तक आवेदन नहीं कर पाते हैं तो आपको लेट फाइन 2400 रुपये देकर फॉर्म भरना होगा. इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत पासपोर्ट साइज फोटो फोटो पहचान पत्र-आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटिंग कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (original document) स्कैन किया हुआ आपका सिग्नेचर पीडीएफ फॉर्म में (एससी/एसटी) सर्टिफिकेट (अगर मान्य हो) PwD सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) कौन कर सकता है इस परीक्षा का लिए आवेदन अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आगर  maths या physics जैसे विषय से स्नातक की डिग्री ली है तो आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से engineering यानी B Tech की डिग्री ली है तो भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे करना होगा आवेदन आवेदन करने के लिए आपको गेट की आधिकारिक वेबसाइट  gate2024.iisc.ac.in पर जाएं. यहां होम सेक्शन में आपको फॉर्म आवेदन लिंक दिखेगा. अपनी सभी डीटेल्स सही से भरें. इसके बाद आपको अपने सभी सर्टिफिकेट, स्कैन की हुई फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा. इसके बाद आपको पेमेंट कर फॉर्म सब्मिट कर दें. भविष्य के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें.