बॉक्स ऑफिस पर भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी की कमाई का गणित, क्या हिट है आलिया की फिल्म?
Gangubai Box Office Collection: आलिया भट्ट की फिल्म संजय लीला भंसाली ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
Gangubai Box Office Collection: संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी कोरोना काल में एक सक्सेस स्टोरी बन गई है. हर मीडिया रिपोर्ट में गंगूबाई के हिट होने की बात कही जा रही है. लेकिन क्या वाकई में आलिया भट्ट की इस फिल्म को अभी से हिट फिल्म का तमगा दे देना चाहिए. इसके लिए हमें बॉक्स ऑफिस पर गंगूबाई के प्रदर्शन का गणित समझना होगा.
बॉक्स ऑफिस के गंगूबाई के परफॉरमेंस को देखते हुए इतना तो तय है कि गंगूबाई काठियावाड़ी अगले 2-3 दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी. आमतौर पर 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों को हिट माना जाता है. लेकिन गंगूबाई काठियावाड़ी के मामले में हमें इसे और बेहतर समझ सकते हैं.
फिल्म ने किया कितना कारोबार
अगर सिर्फ बॉक्स ऑफिस यानि टिकट खिड़की की बात करें तो, गंगूबाई काठियावाड़ी ने अभी तक 92 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने विदेश में करीब 23 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. इस तरह फिल्म ने अभी तक 115 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है फिल्म का बजट
अब बात करते हैं फिल्म की इकोनॉमिक्स की. संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई 150 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट से बनी है. वहीं, लॉकडाउन में रिलीज में हुई देरी ने इसका बजट 160 करोड़ रुपये पहुंचा दिया है. फिल्म के प्रमोशन में 15 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इसे लेकर फिल्म का कुल बजट 175 करोड़ रुपये हो जाता है.
नेटफ्लिक्स से मिल 65 करोड़ रुपये
अगर फिल्म के बजट को देखें तो फिल्म को टिकट खिड़की से 60 करोड़ रुपये कमाने हैं. हालांकि नई फिल्मों के रिलीज को देखते हुए यह मुमकिन नहीं लगता है. गंगूबाई अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते में है. लेकिन फिल्म ने टिकट खिड़की से अलग भी बढ़िया पैसे बना लिए हैं.
गंगूबाई के ओटीटी राइट्स को नेटफ्लिक्स ने खरीदा है. इससे फिल्म को 65 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं फिल्म के टीवी राइट्स से 30 करोड़ रुपये और म्यूजिक राइट्स से 20 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इन सभी को जोड़ते हुए फिल्म की कमाई 115 करोड़ रुपये होते हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को जोड़ते हुए यह 230 करोड़ रुपये हो जाता है.
क्या हिट है फिल्म
इस हिसाब से फिल्म ने अभी तक 55 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया है. फिल्म अभी 1 हफ्ते और कमाई करती रहेगी. जिससे फिल्म की कमाई में 8-10 करोड़ रुपये का मुनाफा और जुड़ेगा. आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली को गंगूबाई काठियावाड़ी के रूप में एक और हिट फिल्म मिल चुकी है. सबसे बड़ी बात अकेले अपने दम पर आलिया ने इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस, प्रोड्यूसर्स को मालामाल कर दिया.