महाराष्ट्र की गणेश चतुर्थी पूरे देशभर में जानी जाती है. 11 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा की जाती है. जगह-जगह उनकी प्रतिमाएं बिठाई जाती हैं, लगातार पूजा-पाठ, दर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं. फिर अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान को विसर्जित कर दिया जाता है. जितना महाराष्ट्र का यह उत्सव मशहूर है, उतने ही मशहूर हैं लालबागचा राजा. शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी मनाए जाने और गणेश उत्सव का समापन होने के अवसर पर उनकी भी प्रतिमा को विसर्जन यात्रा पर निकाला गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी ANI की ओर से शेयर की गई झलकियों में देख सकते हैं कि लालबागचा राजा को विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में मुंबई उमड़ी है. उनकी विशाल प्रतिमा के चारों ओर भक्त गुलाल उड़ाकर मस्ती में नाच-गाना करते नजर आए.

एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि लालबागचा राजा के विसर्जन यात्रा में सड़कों और हाईवे एकदम ठसाठस भरा हुआ है. और जो लोग भगवान की प्रतिमा तक पहुंच पा रहे हैं, उनको छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं.

मुंबई के लालबाग में हर साल भगवान गणेश की प्रतिमा बिठाई जाती है. यहां की पूजा काफी फेमस है.  लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेश मंडल नाम की समिति इसका पूरा प्रबंधन देखती है. मंडली मूर्ति स्थापना से लेकर मुख दर्शन, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग वगैरह भी कराती है. समिति को इस दौरान करोड़ों में चढ़ावा मिलता है. दूर-दूर से लोग लालबागचा के दर्शन करने आते हैं.

उत्सव के ग्यारहवें दिन अनंत चतुर्दशी के अवसर पर लालबागचा राजा को गिरगांव चौपाटी के पास अरब सागर में विसर्जित कर दिया जाता है.