Ganesh Chaturthi 2022: आज से देशभर में गणेश चतुर्थी का आगाज हो चुका है. ये गणेशोत्सव अगले 10 दिन तक चलने वाला है और गणेशोत्सव की जब-जब बात होती है, मुंबई के लालबाग के राजा (Lalbaugcha Raja) का जिक्र ना हो, ये हो नहीं सकता. लालबाग के राजा मुंबई के सबसे चर्चित और मोस्ट पॉपुलर गणपति पंडाल में से एक हैं. यहां बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटी आते हैं और बप्पा के दर्शन करते हैं. बता दें कि भाद्रपद माह के चतुर्थी को गणेशोत्सव को मनाया जाता है और हर साल बड़ी धूमधाम के साथ ये त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है. 

लालबाग के राजा का प्रसाद लेने की सुविधा

कई लोग लालबाग के राजा के दर्शन नहीं कर पाते, जिसकी वजह से वो बप्पा के प्रसाद से वंचित हो जाते हैं. लेकिन इस साल बप्पा के भक्तों के लिए अलग से एक सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जिसके मुताबिक भगवान गणेश के भक्त लालबाग के राजा का प्रसाद अपने घर पर मंगवा सकते हैं. ये प्रसाद ऑनलाइन तरीके से ऑर्डर किया जाएगा और इसकी डोरस्टेर डिलिवरी (Doorstep Delivery of Prasad) भी की जाएगी. 

https://lalbaugcharaja.com/en/online-prasad/ सीधा क्लिक कर सकते हैं. यहां ये आपको बूंदी लड्डू और ड्राई फ्रूट्स को ऑर्डर करने का ऑप्शन मिलेगा.