G20 Summit 2023: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर 2023 को जी 20 समिट आयोजित किया जा रहा है. इसको लेकर दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर बताया है कि 9 और 10 सितंबर 2023 को दिल्ली की सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4:00 बजे से मेट्रो शुरू हो जाएंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह फैसला दिल्ली में होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा, कानून और व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात आम जनता, पुलिस कर्मियों और अन्य सहायक एजेंसियों के कर्मचारियों की सुविधा के लिए लिया गया है.

ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद

जी 20 समिट के दौरान खान मार्केट को संवेदनशील कहा गया है. इस मेट्रो स्टेशन के 01,02,03 गेट बंद रहेंगे. वहीं, चार नंबर गेट खुला रहेगा. कैलाश कॉलोनी का दो नंबर गेट बंद रहेगा. वहीं, एक नंबर गेट एंट्री और बाहर निकलने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 01, 02,03 और 04 बंद रहेंगे. एंट्री और एग्जिट गेट नंबर पांच से मिलेगी. जंगपुरा का गेट नंबर 01 और 03 बंद रहेगा. अंदर और बाहर जाने के लिए गेट नंबर दो का इस्तेमाल किया जाएगा. 

50 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस तैनात

G20 ग्रुप बैठक को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने समिट के लिए हेल्थ प्लान तैयार कर लिया है ताकि किसी तरह की कोई इमरजेंसी सिचुएशन  न हो. अस्पतालों मे एंबुलेंस कर्मियों की ट्रेनिंग चल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 50 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस प्रगति मैदान यानी मुख्य कार्यक्रम स्थल और ऐसे होटलों में तैनात रहेंगी जहां मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था है. दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भी एंबुलेंस तैयार की जा रही हैं.