फ्री राशन स्कीम का UP, बिहार, असम समेत इन राज्यों में दिखा खास असर, रिपोर्ट में सामने आई ये बड़ी जानकारी
PMGKAY: रिपोर्ट में कहा गया है कि ऊंची खरीद से मुफ्त अनाज वितरण के जरिए गरीब में अत्यंत गरीबों को फायदा मिल रहा है. इस खरीद की वजह से संभवत: छोटे और सीमान्त किसानों के हाथ में भी पैसा आया है.
Free Ration Scheme: कोविड महामारी के दौरान अनाज के मुफ्त वितरण से पिछड़े प्रदेशों और सबसे निचले पायदान वाले राज्यों में आय असमानता में भारी कमी आई है. SBI की एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है. SBI इकोरैप ने इस परिकल्पना के साथ रिसर्च शुरू किया कि कैसे मुफ्त खाद्यान्न वितरण गरीबों में अत्यंत गरीब आबादी के लिए धन के वितरण को प्रभावित कर रहा है.
गरीबों के लिए कल्याणकारी स्कीम
SBI की रिपोर्ट में इसके लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के उस डॉक्युमेंट्स से संकेत लिया गया, जिसमें निष्कर्ष निकाला गया कि कैसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) ने भारत में अत्यंत गरीबी को महामारी से प्रभावित साल 2020 में 0.8% के न्यूनतम स्तर पर रखने में भूमिका निभाई है.
देश के ज्यादातर लोगों को मिलता है फ्री राशन
रिपोर्ट में 20 राज्यों के लिए गिनी गुणांक पर चावल की खरीद की हिस्से के प्रभाव का विश्लेषण किया गया. वहीं नौ राज्यों के लिए गिनी गुणांक पर गेहूं की खरीद के हिस्से के प्रभाव का विश्लेषण किया. यहां उल्लेखनीय है कि चावल अब भी भारत में अधिकांश लोगों के लिए मुख्य भोजन में आता है.
इन राज्यों पर पड़ा पॉजिटिव असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट में कहा गया कि हमारे नतीजे बताते हैं कि धन के असमान वितरण वाले अलग-अलग आबादी वाले समूहों में चावल और गेहूं की खरीद ने अपेक्षाकृत पिछड़े राज्यों में गिनी गुणांक में कमी के जरिए आय असानता को कम करने में उल्लेखनीय प्रभाव डाला है. ये राज्य हैं असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल.
किसानों को भी मिल रहा फायदा
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऊंची खरीद से मुफ्त अनाज वितरण के जरिए गरीब में अत्यंत गरीबों को फायदा मिल रहा है. इस खरीद की वजह से संभवत: छोटे और सीमान्त किसानों के हाथ में भी पैसा आया है. इससे यह भी पता चलता है कि समय के साथ सरकार की अनाज खरीद विभिन्न राज्यों में अधिक दक्ष और प्रभावी हो सकती है.
81.35 करोड़ किसानों को मिला फ्री राशन
पिछले महीने सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFS) के तहत 81.35 करोड़ गरीबों को एक साल तक मुफ्त राशन देने का फैसला किया था. NFS जिसे खाद्य कानून भी कहा जाता है, इसके तहत सरकार वर्तमान में प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलोग्राम खाद्यान्न 2-3 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्रदान करती है. अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के तहत आने वाले परिवारों को प्रतिमाह 35 किलो अनाज मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मंडी में अनाज की कीमतें घटेंगी
NFSA के तहत गरीब लोगों को चावल 3 रुपए प्रति किलो और गेहूं 2 रुपए प्रति किलो की दर से दिया जाता है. दिलचस्प तथ्य यह है कि NFSA के तहत मुफ्त खाद्यान्न की वजह से परिवारों की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के जरिए खरीदी गई मात्रा की लागत शून्य हो जाती है. रिपोर्ट कहती है कि इससे बाजार मूल्य पर अनाज की मांग कम होगी और मंडी में अनाज के दाम घटेंगे. कुल मिलाकर इसका प्रभाव उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खाद्य मुद्रास्फीति पर पड़ेगा.
04:41 PM IST